इस गांव के खेत को देखते ही सबके मन में खड़े हो जाते हैं ये सवाल...? पढ़कर होगा यकीन
कोरबाPublished: May 26, 2023 07:03:56 pm
Chhattisgarh news: जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर चिर्रा गांव है। जिला मुख्यालय से इस गांव तक की यात्रा में अनगिनत मोड़ और पड़ाव है, पहाड़ है, घने जंगल है, किसानों के खेत हैं और ग्रामीणों के घर भी।


इस गांव के खेत को देखते ही सबके मन में खड़े हो जाते हैं ये सवाल...? पढ़कर होगा यकीन
Korba news: कोरबा। जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर चिर्रा गांव है। जिला मुख्यालय से इस गांव तक की यात्रा में अनगिनत मोड़ और पड़ाव है, पहाड़ है, घने जंगल है, किसानों के खेत हैं और ग्रामीणों के घर भी। इस राह से गुजरते हुए गांव तक पहुंचना हर किसी को भाता है, कुछ तो प्रकृति के नजारों के बीच स्वमेव ही अपने ख्यालों में भी खो जाते हैं।