दर्दनाक हादसा : एटीएम से पैसे निकालकर लौट रहे दंपती को ट्रेलर चालक ने मारी ठोकर, पत्नी की मौत
- पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ गाडिय़ों को पकड़ा है, इसकी जांच कर रही है

कोरबा. बालकोनगर से घर लौट रहे पहाड़ी कोरवा दंपति को ट्रेलर ने कुचल दिया। महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई। उसका पति बाल-बाल बचा। ठोकर मारकर चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ गाडिय़ों को पकड़ा है। इसकी जांच कर रही है। दुर्घटना रविवार शाम करीब ४.३० बजे की बताई जा रही है। विकासखंड करतला के गांव कुकरीचोरी आमा खोखरा के रहने वाले सूख सिंह कोरवा उम्र ४२ वर्ष पत्नी विनिता उम्र ३८ के साल के साथ बालकोनगर पहुंचे थे। शाम को दंपति बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में बालकोनगर दर्री बायपास मार्ग पर रूमगरा के पास ट्रेलर ने दंपति की बाइक को सामने से टक्कर मारा। ठोकर से पति सड़क से दूर फेंका गया। पत्नी सड़क पर गिरी। ट्रेलर के पहिये से दबकर पत्नी की मौत हो गई।
Read More : Weather : शीतलहर की चपेट में शहर, छह दिन बच कर रहें, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी बालकोनगर थाने को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को उठाया। संदेह के आधार पर पुलिस ने परसांभाठा चौक के पास कुछ गाडिय़ों को पकड़ा है। ठोकर मारने वाली ट्रेलर की पहचान करने की कोशिश जारी है। बताया जाता है कि ट्रेलर दर्री के रास्ते बालकोनगर की ओर जा रही थी। दंपति एटीएम से पैसे निकालने बालकोनगर गए थे। आशंका है कि कोरबा के रास्ते घर लौट रहे होंगे। तभी हादसे का शिकार हुए।
अब पाइए अपने शहर ( Korba News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज