scriptOnly one teacher is responsible for 48 children from classes I to V | पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं के 48 बच्चों की जिम्मेदारी सिर्फ एक शिक्षक पर | Patrika News

पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं के 48 बच्चों की जिम्मेदारी सिर्फ एक शिक्षक पर

locationकोरबाPublished: Aug 08, 2023 04:36:55 pm

Submitted by:

CHOTELAL YADAV

कोरबा. नगरीय निकाय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 32 डिंगापुर के शासकीय प्राथमिक शाला के कक्षा पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रही है। इस विद्यालय में दो शिक्षक व प्रधान पाठक की पदस्थापना है, लेकिन एक शिक्षक कुछ समय से अवकाश पर हैं, एक अन्य शिक्षक लंबे समय से मुख्यालय में अटैच है।

पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं के 48 बच्चों की जिम्मेदारी सिर्फ एक शिक्षक पर
पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं के 48 बच्चों की जिम्मेदारी सिर्फ एक शिक्षक पर
एक माह पहले ही तत्कालीन कलेक्टर ने जिला शिक्षा विभाग को अटैच शिक्षकों को बहाल कर विद्यालय में पदस्थापना के निर्देश दिए थे, लेकिन व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया। इस स्कूल में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या 48 है। स्कूल एकल शिक्षकीय होने की वजह से प्रधान पाठक अब एक कक्ष कक्षा पहली से तीसरी और दूसरे कक्षा में कक्षा चौथी से पांचवीं के विद्यार्थियों को एक साथ अध्ययन करा रहे हैं। इस अव्यवस्था से विद्यार्थियों को पाठॺक्रम समझने में दिक्कतें आ रही है। बावजूद इसके समस्या को लेकर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसे लेकर अभिभावकों में नाराजगी है। यह स्थिति शहरी क्षेत्र के विद्यालय की है। इसी तरह कई और एकल शिक्षकीय स्कूल हैं, जहां शिक्षकों की कमी की वजह से विद्यार्थियों का अध्ययन कार्य प्रभावित हो रहा है लेकिन प्रशासन गंभीर नहीं है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.