scriptआखिर क्यों इन दिनों स्याहीमुड़ी के ग्रामीण चल रहे नाराज, जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर इस बात पर मांग रहे समर्थन, पढि़ए खबर… | Parents Meet People Representatives | Patrika News

आखिर क्यों इन दिनों स्याहीमुड़ी के ग्रामीण चल रहे नाराज, जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर इस बात पर मांग रहे समर्थन, पढि़ए खबर…

locationकोरबाPublished: Jul 13, 2018 11:10:31 am

Submitted by:

Shiv Singh

– स्याहीमुड़ी में स्थित प्राथमिक की पहली व माध्यमिक शाला में छठी कक्षा में प्रवेश बंद करने पर नाराज हैं ग्रामीण

आखिर क्यों इन दिनों स्याहीमुड़ी के ग्रामीण चल रहे नाराज, जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर इस बात पर मांग रहे समर्थन, पढि़ए खबर...

नाराज अभिभावकों ने जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात, इस बात को लेकर मांगा समर्थन, पढि़ए खबर…

कोरबा. एजुकेशन हब खुलने के साथ ही स्याहीमुड़ी में स्थित प्राथमिक की पहली व माध्यमिक शाला में छठी कक्षा में प्रवेश बंद करने के विरोध में नाराज अभिभावकों ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर समर्थन मांगा है। हालांकि भाजपा का सम्मेलन होने की वजह से वह सांसद व संसदीय सचिव से नहीं मिल सके। इसी मामले में अभिभावक कोरबा विधायक जय सिंह अग्रवाल से मिले। उन्हें मिडिल व प्रायमरी में लड़कों का एडमिशन बंद किए जाने की बात कही। इस दौरान पार्षद अघन बाई, आशीष, वर्धन आदि मौजूद रहे।

कोरबा विधायक उतरे समर्थन में
एजुकेशन हब स्याहीमुड़ी में प्रवेश को लेकर ग्रामवासियों के विरोध और अनेक सुविधाओं व भावनाओं को देखते हुए कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी सहित कलेक्टर कोरबा, सचिव शिक्षा विभाग, मुख्य सचीव, स्कूल शिक्षा मंत्री सहीत सीएम को पत्र लिखा है। उन्होने कहा है कि ग्राम स्याहीमुड़ी में संचालित शासकीय प्राथमिक व शासकीय माध्यमिक विद्यालय के सिर्फ बालिकाओं को एजुकेशन हब में कक्षा पहली व कक्षा छठवी में प्रवेश दिया जाना तय किया गया है।

इससे एक तो बालकों के अभिभावकों के लिए एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई वहीं दूसरी ओर स्याहीमुड़ी शासकीय माध्यमिक शाला में हिन्दी माध्यम से कक्षा पांचवी तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद एकाएक कक्षा छठवीं से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कराना बालिकाओं के लिए चिंता का विषय बन गया है। वर्तमान में स्याहीमुड़ी स्कूल से दो कक्षाओं को बंद किया जा रहा है और प्रतिवर्ष दो-दो कक्षाएं बंद कर आने वाले 04 वर्षों में स्याहीमुड़ी विद्यालय को पूर्णत: बंद किये जाने की योजना है इससे ग्राम स्याहीमुड़ी, डांडपारा, राजीव नगर, रामनगर, भाठापारा आदि स्थानों के अभिभावकों में रोष व्याप्त है।
फिलहाल प्राथमिक तौर एजुकेशन हब को शुरू किया जा रहा है। इसके लिए सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं का संचालन बंद नहीं किए जाने के लिए शासन स्तर से भी मार्गदर्शन मांगा गया है- रामेश्वर जायसवाल, डीएमसी, एसएसए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो