script

आखिरकार बन गई बात, अधिकांश वार्डों से दलों के बागियों ने नाम लिए वापस, जो नहीं लिए उन्हें पार्टी से हटाने की तैयारी

locationकोरबाPublished: Dec 10, 2019 11:10:43 am

Submitted by:

Vasudev Yadav

Urban Body Election 2019: आखिरकर भाजपा-कांग्रेस दोनों ही अपने बागी प्रत्याशियों को मनाने में कामयाब रहे। हालांकि कुछ वार्ड से अब भी बागी प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं। उनको पार्टी से निष्कासित करने की तैयारी शुरु कर दी गई है।

आखिरकार बन गई बात, अधिकांश वार्डों से दलों के बागियों ने नाम लिए वापस, जो नहीं लिए उन्हें पार्टी से हटाने की तैयारी

आखिरकार बन गई बात, अधिकांश वार्डों से दलों के बागियों ने नाम लिए वापस, जो नहीं लिए उन्हें पार्टी से हटाने की तैयारी

कोरबा. कोरबा नगर निगम क्षेत्र के अधिकांश वार्डों में टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ता व पदाधिकारी निर्दलीय मैदान में उतर गए थे। किसी वार्ड में दो तो कहीं तीन-तीन प्रत्याशियों के मैदान में आने से मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया था। सबसे अधिक चिंता पार्टी के प्रत्याशियों को होने लगी थी। पिछले दो दिन से मान मन्नौवल और पार्टी से हटाने की चेतावनी कुछ काम आई।

किस वार्ड से बागियों ने नाम लिया वापस, एक नजर में
-वार्ड क्रमांक 19 से कांग्रेस की बागी प्रत्याशी क्रांति सोनी ने नाम वापस ले लिया है।
-वार्ड क्रमांक 23 से भाजपा के बागी प्रत्याशी व पूर्व पार्षद दीपक यादव ने नाम वापस ले लिया है।
-वार्ड क्रमांक 14 से वर्तमान पार्षद रामगोपाल यादव ने नाम वापस लिया।
-वार्ड क्रमांक 15 से पूर्व पार्षद और भाजपा के बागी प्रत्याशी लक्ष्मण श्रीवास ने नाम वापस लिया।
-वार्ड क्रमांक 25 से कांग्रेसी गणेश कुलदीप और दारासिंह कुलदीप ने नाम वापस ले लिया है।
-वार्ड क्रमांक 30 से भाजपा के राजेश लहरे ने नामांकन वापस लिया है।
-वार्ड क्रमांक छह से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी केशर सिंह राजपूत ने नाम वापस लिया है।
-वार्ड क्रमांक 21 से पूर्व पार्षद प्रत्याशी पंकज देवांगन ने नाम वापस ले लिया है।
-वार्ड क्रमांक 53 से पूर्व पार्षद इंदिरा नवरंग ने नामाकंन वापस लिया है।
-वार्ड क्रमांक 51 के पार्षद पति श्याम नारायण ने नामाकंन वापस लिया है।

ट्रेंडिंग वीडियो