scriptघर घुसकर डेढ़ साल की बच्ची को मुंह में दबाकर घसीटने लगा ये जानवर, पालतू कुत्ते ने ऐसे बचाई बच्ची की जान | Pig Attack: Pet dog saved the life of a child | Patrika News

घर घुसकर डेढ़ साल की बच्ची को मुंह में दबाकर घसीटने लगा ये जानवर, पालतू कुत्ते ने ऐसे बचाई बच्ची की जान

locationकोरबाPublished: Nov 21, 2019 09:30:32 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Pig Attack: शहर के सीतामणी इलाके में एक Suwar (Pig) ने उत्पात मचा रखा है। उत्पाती Suwar से लोग परेशान हैं। Suwar घर में घुसकर खाद्य पदार्थ व अन्य सामानों को अपने मुंह में दबाकर ले जा रहा है। इससे लोगों में दहशत है।

घर घुसकर डेढ़ साल की बच्ची को मुंह में दबाकर घसीटने लगा ये जानवर, पालतू कुत्ते ने ऐसे बचाई बच्ची की जान

घर घुसकर डेढ़ साल की बच्ची को मुंह में दबाकर घसीटने लगा ये जानवर, पालतू कुत्ते ने ऐसे बचाई बच्ची की जान

कोरबा. बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे उत्पाती Suwar (Pig) सीतामणी इमलीडुग्गू में रहने वाले एक घर में घुस गया। डेढ़ साल की बच्ची को मुंह में दबाकर घसीटते हुए भागने लगा। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले वह बच्ची को कुछ दूरी तक घसीटा। लोगों ने जैसे ही शोर मचाया तो घर का पालतू कुत्ता उसके पीछे भागा। Suwar (Pig) पर हमला बोल दिया। इसके बाद Suwar बच्ची को छोड़कर वहां से भाग गया और उसकी जान बच गई।
यह भी पढ़ें
दिसंबर में इस तारीख को साल का अंतिम सूर्यग्रहण, आग की अंगीठी की तरह आएगा नजर, जानें किस राशि पर कैसा रहेगा प्रभाव

इसके पहले भी Suwar ने दिशा मैदान के लिए गई महिलाओं को काटने दौड़ाया है, जिससे स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है। लोगों का कहना है कि Suwar घरों में घुसकर लोगों की चप्पल, बाल्टी और खाने-पीने का सामान तक उठा ले जाता है। वहीं जब उसे भगाने की कोशिश की जाती है तो वह हमला करने पर उतारू हो जाता है। लोगों ने इसकी शिकायत निगम अमले से भी की है। Suwar का उत्पात इस कदर बढ़ गया है कि शाम होते ही लोग घर से निकलने में भी डरने लगे हैं, वहीं बस्ती में बच्चों का खेलना-कूदना भी परिजनों ने बंद करा दिया है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो