scriptPlaster of school balcony fell due to vibration | CG SCHOOL : एसईसीएल गेवरा खदान में हैवी ब्लास्टिंग, कंपन से स्कूल के छज्जे का गिरा प्लास्टर | Patrika News

CG SCHOOL : एसईसीएल गेवरा खदान में हैवी ब्लास्टिंग, कंपन से स्कूल के छज्जे का गिरा प्लास्टर

locationकोरबाPublished: Nov 08, 2023 11:40:21 am

Submitted by:

CHOTELAL YADAV

CG SCHOOL: एसईसीएल गेवरा के कोयला खदान में ग्रामीणों के लगातार विरोध और अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी हैवी ब्लास्टिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को खदान में हैवी ब्लास्टिंग किये जाने से हायर सेकेंडरी स्कूल के छत का प्लास्ट टूटकर गिर गया। गनीमत रही कि घटना के दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था।

CG SCHOOL : एसईसीएल गेवरा खदान में हैवी ब्लास्टिंग, कंपन से स्कूल के छज्जे का गिरा प्लास्टर
CG SCHOOL : एसईसीएल गेवरा खदान में हैवी ब्लास्टिंग, कंपन से स्कूल के छज्जे का गिरा प्लास्टर

गेवरा खदान से महज 50 मीटर की दूरी पर शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल संचालित है। सोमवार को यहां कक्षाएं चल रही थी इस दौरान खदान में हैवी ब्लास्टिंग किया गया। इससे क्षेत्र में कंपन होने के साथ स्कूल के छत के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया। प्रतिदिन दोपहर को भारी भरकम बलास्टिंग किये जाने से स्कूली बच्चों, शिक्षकों व स्टाफ इस बात से भयभीत रहते हैं कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.