क्षमता से अधिक कोयला लोड कर चला रहे मालगाड़ी, दबाव बढ़ने की वजह से रेलपात भी हो रहे कमजोर
कोरबाPublished: Oct 29, 2023 02:36:19 pm
CG News: निजी पावर कपंनियों के लिए क्षमता से अधिक ओवरलोड मालगाड़ी भेजे जा रहे हैं।


क्षमता से अधिक कोयला लोड कर चला रहे मालगाड़ी, दबाव बढ़ने की वजह से रेलपात भी हो रहे कमजोर
कोरबा CG News: निजी पावर कपंनियों के लिए क्षमता से अधिक ओवरलोड मालगाड़ी भेजे जा रहे हैं। रेलवे लाइन पर प्रतिदिन औसतन 35 रैक का परिवहन हो रहा है। दबाव बढ़ने की वजह से रेलपात भी कमजोर हो रहे हैं। गुरुवार की रात दीपका साइडिंग से लगे सिरकी के समीप एक एमटी मालगाड़ी के पांच डिब्बे पलट गए थे। करीब 19 घंटे की मशक्कत के बाद लाइन को चालू किया गया। यह पहली बार नहीं है कई बार हादसे हो चुके हैं। एसईसीएल की गेवरा, दीपका व कुसमुंडा मेगा परियोजना से कोयले की सप्लाई हो रही है।