scriptचोरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, पूछताछ में कहा यू-ट्यूब में वीडियो देख सीखा ताला तोडऩा | Police arrested two youths in case of theft | Patrika News

चोरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, पूछताछ में कहा यू-ट्यूब में वीडियो देख सीखा ताला तोडऩा

locationकोरबाPublished: Mar 17, 2020 07:14:24 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Theft Case: स्टेडियम रोड पर स्थित सर्वमंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर से चोर उड़ा ले गए थे डेढ़ लाख रुपए कैश व कोरा चेक

चोरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, पूछताछ में कहा यू-ट्यूब में वीडियो देख सीखा ताला तोडऩा

चोरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार, पूछताछ में कहा यू-ट्यूब में वीडियो देख सीखा ताला तोडऩा

कोरबा. चोरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने यू- ट्यूब पर वीडियो देखकर ताला तोडऩे का तरीका सीखना बताया है। डीएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि 11 मार्च की रात चोरों ने ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी सर्वमंगला कंस्ट्रक्शन का ताला तोड़ा था। दफ्तर से डेढ़ लाख रुपए कैश और कोरा चेक चोरी कर ले गए थे।
पुलिस चोरी की जांच कर रही थी। दफ्तर से सीसीटीवी से एक फुटेज मिला था। इसमें एक आरोपी की तस्वीर दिखाई दे रही थी। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से जांच को आगे बढ़ाया। संदेह के आधार पर कोतवाली थानांतर्गत ग्राम पाली पड़निया निवासी 22 साल के किरण कुमार यादव को पकड़ लिया, उससे पूछताछ की गई। आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। उसने घटना में शामिल एक अन्य युवक नागेश शुक्ला के बारे में भी बताया। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी के रुपए और अन्य सामान को जब्त किया है। दोनों के खिलाफ कंपनी के दफ्तर में घुसकर चोरी का केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें
पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, गुस्से में पति ने कर दिया टंगिया से हमला, नहीं मरी तो साड़ी में पत्थर बांध डैम में फेंका, गांव पहुंचकर ये कहा

शाम को ही दाखिल हुआ था बिल्डिंग में चोर
पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि किरण यादव घटना के दिन शाम को ही कंपनी के दफ्तर वाली बिल्डिंग में दाखिल हुआ था। इसके बाद छिप गया था। दफ्तर बंद होने पर सभी कर्मी घर लौट गए। इस बीच किरण ने दफ्तर के ताले को तोड़ दिया। लगभग 25 मिनट के भीतर दफ्तर से डेढ़ लाख रुपए की चोरी कर भाग गए। भागने के लिए किरण ने एसी की पाइप का सहारा लिया। दफ्तर से पर्दा को फाड़कर एसी की पाइप में बांध दिया। इसे पकड़कर नीचे उतर गया।

दूसरा आरोपी कर रहा था निगरानी
पुलिस ने बताया कि दूसरा आरोपी नागेश शुक्ला निगरानी कर रहा था। वह नीचे खड़े होकर आने-जाने वालों पर नजर रख रहा था। इलाके में हलचल बंद होने पर नागेश ने ही किरण को दफ्तर से बाहर निकलने के लिए इशारा किया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो