scriptएमपी से स्कार्पियो में कोरबा ला रहे थे ढाई लाख रुपए की शराब, पुलिस ने किया पीछा तो गाड़ी छोडक़र भागे तस्कर | Police caught 28 thong wine | Patrika News

एमपी से स्कार्पियो में कोरबा ला रहे थे ढाई लाख रुपए की शराब, पुलिस ने किया पीछा तो गाड़ी छोडक़र भागे तस्कर

locationकोरबाPublished: Mar 17, 2019 10:16:24 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

– पुलिस की गाड़ी को ठोंकने की भी हुई कोशिश

एमपी से स्कार्पियो में कोरबा ला रहे थे ढाई लाख रुपए की शराब, पुलिस ने किया पीछा तो गाड़ी छोडक़र भागे तस्कर

एमपी से स्कार्पियो में कोरबा ला रहे थे ढाई लाख रुपए की शराब, पुलिस ने किया पीछा तो गाड़ी छोडक़र भागे तस्कर

कोरबा. मध्यप्रदेश से पेंड्रारोड के रास्ते कोरबा में खपाने के लिए स्कार्पियों पर लाई जा रही २८ पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। इसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि एक स्कार्पियो में शराब की पेटियों को भरकर कोरबा में खपाने की सूचना मिली थी। पुलिस स्कार्पियो पर नजर रख रही थी। रात करीब १२.३० बजे पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध स्कार्पियो सीजी ०४ एच २२३२ सीएसईबी कोरबा पश्चिम वाली रास्ते से दर्री बराज की ओर जा रही थी।
यह भी पढ़ें
पुलिस ने युवक को पकडक़र ली तलाशी, जेब में हाथ डालते ही पुलिस के उड़ गए होश, अब पुलिस जुटा रही ये जानकारी…

एमपी से स्कार्पियो में कोरबा ला रहे थे ढाई लाख रुपए की शराब, पुलिस ने किया पीछा तो गाड़ी छोडक़र भागे तस्कर
पुलिस ने दर्री बराज के पास स्कार्पियो को रोकने की कोशिश की। चालको तेजी से स्कापियो लेकर प्रगतिनगर की ओर भागा। पुलिस ने अपनी गाड़ी से स्कापियो का पीछा किया। दर्री बरॉज के सामानांतरण निर्माणाधीन पुल पर स्कार्पियो चालक ने गाड़ी को चढ़ा दिया। स्कार्पियो के आगे और पीछे का पहिया पंचर हो गया। गाड़ी आगे नहीं बढ़ी। चालक गाड़ी को छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने स्कार्पियो की तलाशी ली। उस पर २८ पेटी शराब मिली।
इसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई गई है। शराब की बोतल पर मध्यप्रदेश के आबकारी विभाग का हॉलमार्क लगा हुआ है। पुलिस को आशंका कि होली या चुनाव में शराब को खपाने के लिए मध्यप्रदेश से मंगाया गया होगा। दर्री थानेदार रघुनंदन शर्मा ने बताया कि स्कार्पियो पर दिलीप सिंह नाम का व्यक्ति सवार था। वह बुधवारी बाजार क्षेत्र का निवासी है। उसकी पतासाजी की जा रही है। पुलिस ने केस दर्जकर स्कार्पियो को जब्त किया है। गाड़ी दर्री थाने में खड़ी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो