scriptचोरी के आरोप में छह नाबालिग सहित सात पकड़ाए, बुलेट सहित ये सामान जब्त, पहली बार बच्चा समझ कर छोड़ दिया था पुलिस | Police caught seven member on the charge of theft | Patrika News

चोरी के आरोप में छह नाबालिग सहित सात पकड़ाए, बुलेट सहित ये सामान जब्त, पहली बार बच्चा समझ कर छोड़ दिया था पुलिस

locationकोरबाPublished: Jun 22, 2019 01:56:21 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

चोरी (Theft) के आरोप में छह नाबालिग (Minor) गिरफ्तार किए गए हैं। गिरोह से चोरी की एक बुलेट और सोने चांदी की जेवरात सहित अन्य सामान जब्त किया गया है। इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है।

चोरी के आरोप में छह नाबालिग सहित सात पकड़ाए, बुलेट सहित ये सामान जब्त, पहली बार बच्चा समझ कर छोड़ दिया था पुलिस

चोरी के आरोप में छह नाबालिग सहित सात पकड़ाए, बुलेट सहित ये सामान जब्त, पहली बार बच्चा समझ कर छोड़ दिया था पुलिस

कोरबा. पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र में चोरी (Theft) करने वाले एक गिरोह के सात सदस्यों को पकड़ा है। इसमें छह नाबालिग (Minor) हैं। पुलिस ने बताया कि चोरों ने कोसाबाड़ी, मानिकपुर और कोतवाली क्षेत्र में तीन चोरियों को अंजाम दिया था। इसकी जांच चल रही थी। कोसाबाड़ी क्षेत्र में अभिषेक गुप्ता के मकान से हुई चोरी (Theft) के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) की जांच की। इसमें कुछ संदिग्ध का चेहरा दिखा। पुलिस ने संदिग्धों की पहचान की। इसमें बुधवारी बाजार क्षेत्र में रहने वाला १३ साल का एक नाबालिग भी था।
पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की। उसके कब्जे से एक बुलेट और चोरी (Theft) का कैमरा जब्त किया। नाबालिग से पूछताछ करने पर उसने सीतामणी में रहने वाले जगत चन्द्रा उर्फ दुर्गेश का नाम बताया। पुलिस ने दुर्गेश को हिरासत में लिया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दुर्गेश ने तीन अन्य नाबालिग बच्चों के साथ मिलकर चोरियां की थी।
यह भी पढ़ें
BF ने GF का बना लिया अश्लील वीडियो, फिर व्हाट्सएप कर करने लगा ब्लैकमेल, मामला पहुंचा थाना, तो ऑडिटर हुआ फरार

चोरी के आरोप में छह नाबालिग सहित सात पकड़ाए, बुलेट सहित ये सामान जब्त, पहली बार बच्चा समझ कर छोड़ दिया था पुलिस

पहली बार बच्चा समझ कर घर तक पहुंचा दिया
पूछताछ में पता चला है कि गिरोह एक बाइक पर दो-दो करके वारदात को अंजाम देने पहुंचता था। एक बार पुलिस की गश्ती टीम ने बच्चों को रात में पकड़ा था। नाबालिग और मासूम समझकर घर तक छोड़ दिया था। वारदात करने से पहले गिरोह के सदस्य पुलिस की गश्ती टीम पर भी नजर रखते थे।

मानिकपुर क्षेत्र में दो चोरियों का खुलासा
गिरोह ने एसईसीएल के अधिकारी राजकुमार बजाज के आवास भी चोरी करना स्वीकार किया है। बाजाज कोरबा जीएम दफ्तर के पीछे आवासीय कॉलोनी में रहते हैं। उनके मकान से चोरों ने लैपटॉप, सोने चांदी की जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी की थी। गिरोह ने रविशंकर शुक्ल नगर के एक स्टूडियो से भी कैमरा सहित अन्य सामान चोरी करना स्वीकार किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो