scriptअस्पताल में स्वच्छता सेल्फी जोन का पोस्टर | Poster of Sanitation Selfie Zone in hospital | Patrika News
कोरबा

अस्पताल में स्वच्छता सेल्फी जोन का पोस्टर

स्वच्छता अभियान अंतर्गत

कोरबाMar 18, 2019 / 03:55 pm

Rajkumar Shah

स्वच्छता अभियान अंतर्गत

अस्पताल में स्वच्छता सेल्फी जोन का पोस्टर

कोरबा. जिला अस्पताल कोरबा में स्वच्छता का अलख जगाने के लिए अस्पताल में सेल्फी जोन बनाया गया है। अस्पताल पहुंचने वालों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। जिससे प्रेरित होकर लोग सफाई रखने के लिए संकल्प ले रहे हैं।
लोगों को विशेष साज-सज्जा के साथ सफाई के प्रति जागरूक करता पोस्टर सेल्फी जोन आकषिर्त कर रहा है। आने वाले हर पांच में दो लोग इससे प्रभावित होकर इसे देखने के लिए रुकते हैं। और इसमें दी सारी जानकारियां बढ़े ही चाव से पढ़ कर सीख हासिल कर रहे है। सिविल सर्जन डॉ. तिवारी के मुताबिक अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी में 350 से 400 मरीज पहुंचते हैं, तो दूसरी ओर अस्पताल में रोजाना लगभग 500 से 600 अन्य लोग मरीज के साथ अस्पताल आते हैं।
यहां पहुंचने वालों को स्वच्छता की अलख जगाते सेल्फी जोन से रखोगे साफ.-सफाई तो रहोगे निरोग का ज्ञान मिल रहा है।

सेल्फी जोन से संदेश
सिविल सर्जन डॉ. तिवारी ने बताया स्वास्थ्य संस्थाओं को साफ. सुधरा रखने और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने हेतु अस्पतालों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसी को देखते हुए जिला अस्पताल ने सेल्फीजोन कॉन्सेप्ट लाया है। अस्पताल के मुख्य द्वार पर इसे लगाया गया है।

Home / Korba / अस्पताल में स्वच्छता सेल्फी जोन का पोस्टर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो