scriptPosting job application sweating, line up outside | नौकरी के लिए आवेदन पोस्ट करने में छूट रहा पसीना, बाहर तक लाइन | Patrika News

नौकरी के लिए आवेदन पोस्ट करने में छूट रहा पसीना, बाहर तक लाइन

locationकोरबाPublished: May 25, 2023 04:42:36 pm

Submitted by:

CHOTELAL YADAV

कोरबा. मौसम विभाग ने लू चलने को लेकर अलर्ट किया है। बुधवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया। बावजूद इसके प्रधान डाकघर प्रबंधन ने उपभोक्ताओं की सुविधाओं को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई। रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट करने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रही। तेज धूप में कई घंटे तक लोग खडे़ रहे। इसका कई लोगों का स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ा, लेकिन उन्हें बैठने तक के लिए भी जगह नहीं मिली।

नौकरी के लिए आवेदन पोस्ट करने में छूट रहा पसीना, बाहर तक लाइन
नौकरी के लिए आवेदन पोस्ट करने में छूट रहा पसीना, बाहर तक लाइन
इन दिनों कोरबा समेत कई जिलों के विभिन्न विभागों की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए ऑफलाइन आवेदन मंगाए जा रहे हैं। एक-एक पद के लिए उम्मीदवारों के बीच मारामारी है। ऑफलाइन फॉर्म जमा करने के लिए डाकघरों में लंबी कतार लग रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.