scriptसंविलियन के लिए चल रही जोर-शोर से तैयारी, ली जा रही मीटिंग और दी जा रही इन प्रक्रियाओं की जानकारी | Preparation of sanvilian | Patrika News

संविलियन के लिए चल रही जोर-शोर से तैयारी, ली जा रही मीटिंग और दी जा रही इन प्रक्रियाओं की जानकारी

locationकोरबाPublished: Jul 13, 2018 11:44:45 am

Submitted by:

Shiv Singh

– सभी शिक्षकों के बनाए जाने हैं एम्प्लॉयी कोड, संविलियन के लिए डीडीओ को दी गई ट्रेनिंग

संविलियन के लिए चल रही जोर-शोर से तैयारी, ली जा रही मीटिंग और दी जा रही इन प्रक्रियाओं की जानकारी

संविलियन के लिए चल रही जोर-शोर से तैयारी, ली जा रही मीटिंग और दी जा रही इन प्रक्रियाओं की जानकारी

कोरबा . संविलियन के लिए जिला स्तर पर जोर शोर से तैयारी चल रही है। इसके लिए जिला पंचायत सीईओ ने अग्रिम तैयारी करते हुए १४ और १५ जुलाई को पांचों विकासखण्ड में लगने वाले शिविरों के पहले सभी आहरण वितरण अधिकारी (डीडीओ) की मीटिंग लेकर उन्हें प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी है।
संविलियन के पश्चात शिक्षक(एलबी) का वेतन ई कोष के माध्यम से उन्हें प्रदान किया जाना है। पूर्व में जिला व जनपद पंचायतों की वेतन संबंधी कार्यवाही में किसी तरह की कोई भुमिका नहीं होगी। शिक्षक पूरी तरह से प्राचार्यों के अधिन होंगे। जिन प्राचार्यों के डीडीओ के अधिकार नहीं है। ऐसे स्कूल में पदस्थ कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका समीपस्थ डीडीओ को सौंप दी जाएगी। इसके सभी शिक्षकों का नए सिरे से एम्प्लॉयी कोड जनरेट करना होगा ताकि उनका वेतन ई कोष के माध्यम से जारी किया जा सके। इस संबंध में गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में ट्रेनिंग दी गई है।
यह भी पढ़ें
आखिर क्यों इन दिनों स्याहीमुड़ी के ग्रामीण चल रहे नाराज, जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर इस बात पर मांग रहे समर्थन, पढि़ए खबर…

निम्न पद से उच्च पद पर गए शिक्षक असमंजस में
विभाग में कई ऐसे भी शिक्षक कार्यतरत हैं। जिन्होंने कुछ साल वर्ग-३ या २ के तौर पर सेवाए दी जिसके बाद वह परीक्षा में या सीधी भर्ती के जरिए वर्ग १ पर कार्य करने लगे। शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत वरिष्ठता सूची का निर्धारण वर्तमान के अनुसार किया जा रहा है।

16 को वरिष्ठता सूची का प्रकाशन
शिविर के बाद १६ जुलाई को जिले के विभिन्न नियोक्ताओं द्वारा वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। दावा आपत्ति भी मंगाए जाएंगे। दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित है।

यहां लगेंगे शिविर
सभी विकासखण्ड राज्य शासन के निर्देशानुसार शिविर लगाया जा रहा है। हर शिविर में ६-६ काउण्टर बनाए जाएंगे। डीडीओ को अधिकार रखने वाले प्राचार्यों को भी शिविर में बुलाया गया है। पाली में बालक हाई स्कूल पाली, कोरबा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा कोरबा, कटघोरा में शाउमावि कटघोरा, करतला में हायर सेकेंडरी स्कूल करतला और पोड़ीउपरोड़ा में हायर सेकेंडरी स्कूल पोड़ी उपरोड़ा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो