scriptPromise to provide benefits, There is no electricity here for 76 years | वादा अंतिम छोर पर बसे लोगों को लाभ देने का, यहां 76 साल से बिजली नहीं | Patrika News

वादा अंतिम छोर पर बसे लोगों को लाभ देने का, यहां 76 साल से बिजली नहीं

locationकोरबाPublished: Nov 08, 2023 12:14:30 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar kumar

CG Election 2023 चुनाव का बिगुल फूंग चुका है। राजनीति पार्टियां रण भूमि में उतर चुकी हैं। प्रदेश की सत्ता पर राज करने के लिए पार्टियां वोटरों से नया- नया वादा कर रही हैं। कांग्रेस 200 यूनिट बिजली फ्री देने का भरोसा दे रही तो भाजपा छत्तीसगढ़ के लोगों को मोदी की गारंटी से अवगत करा रही है।

वादा अंतिम छोर पर बसे लोगों को लाभ देने का, यहां 76 साल से बिजली नहीं
वादा अंतिम छोर पर बसे लोगों को लाभ देने का, यहां 76 साल से बिजली नहीं

कोरबा जिले के विधानसभा क्षेत्र रामपुर के अधीन घने जंगल के बीच स्थित ग्राम बगधरीडांड की जनता को दोनों प्रमुख पार्टियों के वादों पर भरोसा नहीं है। गांव में रहने वाली अन्ना बेक बताती हैं कि देश को आजाद हुए 76 साल हो चुके हैं। उनका गांव विकास की मुख्यधारा से दूर हैं। गांव में न बिजली है न सड़क। संचार क्रांति के युग में उनके गांव में मोबाइल फोन तक काम नहीं करता है। इसका मुख्य कारण मोबाइल टॉवर है, जो गांव या इसके आसपास नहीं है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.