कोरबा

खुशखबरी : ऊर्जाधानी का रेलवे स्टेशन जल्द बनेगा Free WI-Fi zone

रेलवे प्रबंधन ने वाई फाई के लिए जिन 14 रेलवे स्टेेेेशनों को चुना

कोरबाMay 25, 2018 / 01:32 pm

Shiv Singh

रेलवे प्रबंधन ने वाई फाई के लिए जिन 14 रेलवे स्टेेेेशनों को चुना

कोरबा . भारतीय रेलवे में माल ढ़ुलाई के क्षेत्र में हमेशा से अग्रणी रहने वाला बिलासपुर जोन कोरबा को रेल सुविधाएं देने में आगे नहीं रहता है बल्कि पहले से मिल रही सुविधाओं में भी कटौती की कोशिश करता है लेकिन थोड़ी राहत की बात यह है कि इस बार रेलवे प्रबंधन ने वाई फाई के लिए जिन 14 रेलवे स्टेेेेशनों को चुना है,उनमें कोरबा रेलवे स्टेशन भी शामिल है।

वर्तमान में रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर, रायगढ़, चांपा, रायपुर , दुर्ग , भिलाई पावर हाउस, गोंदियां एवं राजनांदगांव स्टेशनों में वाईफाई की नि:शुल्क सुविधा प्रदान की है। इसी क्रम में इसे आगे बढ़ाते हुए कोरबा, अनूपपुर, शहडोल, अंबिकापुर, अकलतरा, पेंड्रा रोड, उमरिया, भाटापारा, ईतवारी, डोंगरगढ, रामटेक, चादापोर्ट एव छिदवाडा सहित 14 रेलवे स्टेशनों में भी वाए फ ाई सुविधा जल्द प्रदान की जा रही हैं। दक्षिण पूर्वे मध्य रेल्वे द्वारा नि:शुल्क वाईफाई की सुविधा प्रदान करने और कई योजना पर कम चल रही है ।

वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 11 मॉडल स्टेशन, 29 मोर्डेन स्टेशन है तथा 28 आदर्श स्टेशन सहित 316 स्टेशन हंै। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा प्रतिदिन लगभग 140 मेल/ एक्सप्रेस एवं 72 ले लगभग पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होता है।
इसे रेलवे में अपने 316 स्टेशनों में “ए 1” श्रेणी के 2 बिलासपुर एवं रायपुर स्टेशन है । ए श्रेणी के 7- रायगढ़, गोंदिया, चाम्पा, राजनांदगाव, भिलाई पावर हाउस, दुर्ग, भंडारारोड स्टेशन है । बी श्रेणी के 14 अनुपपुर, कोरबा, शहडोल, अंबिकापुर, अकलतारा, पेंड्रारोड, उमरिया, भाटापारा, तिल्दा, ईतवारी, छिंदवाड़ा, डोंगरगढ़, चांदापोर्ट, एवं रामटेक स्टेशन है ।
——————–

आबां कार्यकर्ता के एक एवं सहायिका के तीन रिक्त पदों के लिए आवेदन 11 तक आमंत्रित
कोरबा. एकीकृत बाल विकास परियोजना कटघोरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक एवं सहायिका के तीन रिक्त पदों के लिये भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कटघोरा ने बताया कि इन रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11 जून 2018 है। ग्रामवार, वार्डवार कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की जानकारी परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। आवेदिकाओं को उसी ग्राम, वार्ड की निवासी होना अनिवार्य है जिस आंगनबाड़ी केंद्र के लिए आवेदन किया जा रहा है।

Home / Korba / खुशखबरी : ऊर्जाधानी का रेलवे स्टेशन जल्द बनेगा Free WI-Fi zone

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.