script

सत्ता का भय दिखाकर कांग्रेसी पार्षद को चुप कराने की कोशिश, रामपुर चौकी प्रभारी हटाए गए, पढि़ए पूरी खबर…

locationकोरबाPublished: Aug 16, 2018 01:34:38 pm

Submitted by:

Shiv Singh

– इंस्पेक्टर केसर पराग को रामपुर का नया प्रभारी बनाया गया

सत्ता का भय दिखाकर कांग्रेसी पार्षद को चुप कराने की कोशिश, रामपुर चौकी प्रभारी हटाए गए, पढि़ए पूरी खबर...

सत्ता का भय दिखाकर कांग्रेसी पार्षद को चुप कराने की कोशिश, रामपुर चौकी प्रभारी हटाए गए, पढि़ए पूरी खबर…

कोरबा. सत्ता का डर दिखाकर कांग्रेसी पार्षद को चुप कराने की कोशिश रामपुर चौकी प्रभारी मेलाराम कटोतिया पर भारी पड़ गया। एसपी ने कटोतियो से चौकी प्रभारी का पद छिन लिया है। उन्हें कुसमुंडा भेजा गया है। इंस्पेक्टर केसर पराग को रामपुर का नया प्रभारी बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 29 पोड़ी बहार के पार्षद प्रदीप राय जायसवाल की पत्नी और रामपुर चौकी प्रभारी मेलाराम कटोतिया के बीच मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं करने से संबंधित बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था।
इसमें कटोतिया पार्षद की पत्नी को यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि प्रदीप के साथ हुई मारपीट के मामले में उनपर सत्ता पक्ष की ओर से कार्रवाई नहीं करने का दबाव है। अभी कुछ जब्त नहीं किया जाएगा, जो भी होगा बाद में होगा। वे मामले को ठंडे बस्ते में डालने की बात कह रहे थे। ऑडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने चौकी प्रभारी मेलाराम कटोतिया को पद से हटा दिया है। उन्हें कुसमुंडा थाना भेज दिया है। श्यांग के थानेदार केसर पराग को रामपुर का नया प्रभारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें
Video Gallery : मिनी स्टेडियम में पुलिस जवानों के साथ एनसीसी के जवान व स्कूली बच्चों ने किया परेड

मरावी होंगे करतला के नए थानेदार
इंस्पेक्टर रामलाल मरावी करतला के नए थानेदार होंगे। वर्तमान प्रभारी तांडेकर की तबियत खराब है। उन्हें अगले आदेश तक पुलिस लाइन भेजा गया है।

क्या है मामला
्रसंचार क्रांति योजना के तहत पोड़ी बहार में मोबाइल वितरण का आयोजन किया गया था। इसमें स्थानीय पार्षद प्रदीप राय जायसवाल हितग्राहियों को टोकन बांट रहे थे। इस बीच भाजपा के कार्यकता राजेश और अजय विश्वकर्मा पहुंचे थे। दोनों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी। पार्षद प्रदीप ने राजेश और अजय पर रॉड से मारपीट का आरोप लगाया था। राजेश और अजय ने भी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्जकर जांच कर रही है।

यह हुआ वायरल
हैलो! राय जी से बात करना था। अभी पूरा बात नहीं किया हूं। चौकी प्रभारी कटोतिया बोल रहा हूं।
पार्षद की पत्नी ! हॉ बोलिए
चौकी प्रभारी! राय जी जब्ती के लिए बोल रहे थे।
पार्षद की पत्नी! किसकी जब्ती के लिए
चौकी प्रभारी! रॉड और क्या-क्या है। …शासन से दबाव आ रहा है। केस को ऐसी रहने दो। केस हो गया मुलायजा हो गया, दोनों को ऐसे रहने दो। जैसे भी करना बाद में करना। इसलिए अभी जब्ती वप्ती कुछ नहीं होगा। जो भी होगा बाद में होगा।
पार्षद की पत्नी! जो सही है, ओ होना चाहिए। दबाव की क्या बात है?
चौकी प्रभारी! काउंटर एफआईआर हुआ है। दोनों का
पार्षद की पत्नी! दोनों पक्ष से नहीं हुआ है। अगर कोई आपको उल्टा सीधा गाली देगा तो दूसरा आदमी शांत तो रहेगा नहीं।
चौकी प्रभारी! हॉ, आप लोग तो पूरा केस जान रहे हैं
पार्षद की पत्नी! आप लोग पोड़ी बहार आकर जांच तो किया ही हंै।
चौकी प्रभारी! पूरा देश जान रहा है। जिसकी सरकार है, उसका दबदबा है।
पार्षद की पत्नी- ठीक है, मैं उनको बता देती हूं।

ट्रेंडिंग वीडियो