scriptRepeated interference in the commencement of mining from 12 small mine | एसईसीएल की 12 छोटी खदानों से खनन शुरु होने में बार-बार दखल | Patrika News

एसईसीएल की 12 छोटी खदानों से खनन शुरु होने में बार-बार दखल

locationकोरबाPublished: Jan 08, 2023 09:00:52 pm

Submitted by:

AKASH SHRIVASTAV

कोरबा. एसईसीएल की 12 ऐसी परियोजनाएं हैं जहां से कोयला का उत्पादन पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है। कुछ पर्यावरण स्वीकृति की वजह से अटके हुए हैं तो कुछ स्थानीय भूविस्थापितों के आंदोलन के कारण खनन शुरु नहीं हो पा रहा है। टार्गेट को लेकर मेगा प्रोजेक्ट पर बढ़ रहा दबाव

वित्तीय वर्ष गुजरने में सिर्फ तीन महीने ही शेष
वित्तीय वर्ष गुजरने में सिर्फ तीन महीने ही शेष
एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट गेवरा, कुसमुंडा, दीपका से एक तरफ खनन पर जोर है तो दूसरी तरफ एक दर्जन ऐसी योजना है जहां कोयला खनन या तो शुरु नहीं हो पा रहा है, या फिर शुरु होने के बाद बार-बार बंद करना पड़ रहा है। कंपनी का लक्ष्य था कि इन खदानों को हर हाल में इस वर्ष २०२२-२३ तक पूरा कर लिया जाएगा। कुछ जगह काम शुरु भी हो गया है, लेकिन अधिकांश जगह स्थिति जस की तस ही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.