कोरबा. शहर में सीएसईबी मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पुलिस ड्रम्प जवानो की कदम ताल से देखने वाले गौरवंमित हो रहे है। गणतंत्र दिवस के परेड की रिहर्शल रोज दो पालियो में हो रहा है। पहली पाली ९ से ११ बजे और दूसरी पाली ३ से ५ बजे तक आयोजित हो रही है।