scriptमरीज को बिलासपुर छोड़कर वापस लौट रही एम्बुलेंस की ट्रेलर से हो गई भिड़ंत, दो की दर्दनाक मौत | Road Accident: Two person died in road accident | Patrika News

मरीज को बिलासपुर छोड़कर वापस लौट रही एम्बुलेंस की ट्रेलर से हो गई भिड़ंत, दो की दर्दनाक मौत

locationकोरबाPublished: Nov 12, 2019 04:53:40 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Road Accident: मरीज को बिलासपुर छोड़कर कोरबा आ रही एक एम्बुलेंस सीपत के समीप दुर्घटनाग्रस्त (Road Accident) हो गई। एम्बुलेंस की टक्कर ट्रेलर से हो जाने के कारण मौके पर ही ड्राइवर सहित एक नर्सिंग स्टॉफ की मौत हो गई।

मरीज को बिलासपुर छोड़कर वापस लौट रही एम्बुलेंस की ट्रेलर से हो गई भिड़ंत, दो की दर्दनाक मौत

मरीज को बिलासपुर छोड़कर वापस लौट रही एम्बुलेंस की ट्रेलर से हो गई भिड़ंत, दो की दर्दनाक मौत

कोरबा.शहर के एक प्रतिष्ठित अस्पताल से मरीज को बिलासपुर स्थित अपोलो हॉस्पिटल में रेफर किया गया था। हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टॉफ मनोज कुमार और ड्राइवर लालू मरीज को लेकर सोमवार की रात बिलासपुर के लिए रवाना हुए थे। देर रात मरीज को छोड़कर एम्बुलेंस सीपत के समीप पहुंची ही थी कि एक भारी वाहन से एम्बुलेंस की जोरदार टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें
कुसमुंडा खदान से चोरी का 140 लीटर डीजल जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

ड्राइवर के साथ नर्सिंग स्टॉफ भी सामने बैठे हुए थे, दोनों की ही घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ड्राइवर लालू जो कि कोरबा का निवासी है, जबकि नर्सिंग स्टॉफ मनोज मूलत: जांजगीर-चांपा जिले का निवासी है, जो कि किराए में कमरा लेकर रहता था। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। दोनों ही मृतकों का पीएम बिलासपुर में चल रहा है। वहीं हरदीबाजार में सड़क दुघटना में दो और लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो