सड़क, नाले समेत अन्य कार्य टेंडर में उलझे, जो शुरु हुए वे बारिश में रूके
कोरबाPublished: May 27, 2023 11:53:16 am
कोरबा. मार्च में १४ वें वित्त आयोग से ४६ कार्यों के लिए २९ करोड़ की स्वीकृति मिली थी। मार्च से मई तक बहुत सारे कार्य टेंडर प्रक्रिया में ही उलझे हुए हैं। जबकि जो शुरु हुए हो वे बारिश की वजह से रूक गए हैं। ऐेसे में सड़क व नाले नहीं बनने से आने वाली बारिश में परेशानी बढऩी तय है। हालांकि निगम ने अब तक शहर के मुख्य मार्गों को जल्द शुरु कराने और पूरा करने के लिए गंभीरता दिखाई है, लेकिन वार्डों और कॉलोनियों के भीतर काम तेजी से शुरु नहीं हो सका है।


४वें वित्त आयोग से ४६ मार्च से मई तक कागजी प्रक्रिया नहीं हो सकी पूरी
कुछ जगह जैसे पथर्रीपारा की एक सड़क का डामरीकरण कर दिया गया, जबकि शेष सड़कों पर काम शुरु नहीं किया गया है। इसी तरह वार्ड क्रमांक २८ आरपीनगर वार्ड के कोसाबाड़ी क्षेत्र में पानी टंकी क्षेत्र में डामरीकरण किया गया, लेकिन इसके आगे चर्च तक की बदहाल सड़क को छोड़ दी गई। वहीं पोड़ीबहार से खरमोरा रोड के पूरे हिस्से के बजाए कुछ हिस्से में ही डामरीकरण कराई गई है। यही हाल अन्य जगहों का भी है।
यहां होना है नाले और सड़क का निर्माण