जिले में वैन व ऑटो में स्कूली बच्चे सवार, मापदंडों का नहीं हो रहा पालन
कोरबाPublished: Nov 04, 2023 06:12:21 pm
Education News : परिवहन विभाग की जांच सिर्फ स्कूल बसों तक सीमित है, जबकि सवारी आटो और वैन की जांच नहीं हो रही है।


जिले में वैन व ऑटो में स्कूली बच्चे सवार, मापदंडों का नहीं हो रहा पालन
कोरबा। Education News : परिवहन विभाग की जांच सिर्फ स्कूल बसों तक सीमित है, जबकि सवारी आटो और वैन की जांच नहीं हो रही है। ऐसे वाहन स्कूल बच्चों को छोड़ने का काम भी करते हैं शाम को सवारी भी ढोते हैं। इसलिए किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जाता है।