scriptसरकार ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 व 35A हटाया तो पुलिस हुई सतर्क, चौक चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात, बीजेपी ने मनाया जश्न | Section 370 and 35a removed in Jammu Kashmir, then police alerted | Patrika News

सरकार ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 व 35A हटाया तो पुलिस हुई सतर्क, चौक चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात, बीजेपी ने मनाया जश्न

locationकोरबाPublished: Aug 05, 2019 09:01:09 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने की घोषणा के साथ ही सरकार ने सभी जिले को अल्र्ट जारी किया। सतर्कता बरतने के लिए कहा। दोपहर तक कोरबा के चौक चौराहों पर भी पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए। ट्रांसपोर्ट नगर और सुभाष चौक चौराहे पर सबसे से अधिक पुलिस के जवान तैनात किए गए है
 
 

 जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने की घोषणा के साथ ही सरकार ने सभी जिले को अल्र्ट जारी किया। सतर्कता बरतने के लिए कहा। दोपहर तक कोरबा के चौक चौराहों पर भी पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए। ट्रांसपोर्ट नगर और सुभाष चौक चौराहे पर सबसे से अधिक पुलिस के जवान तैनात किए गए है

सरकार ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 व 35A हटाया तो पुलिस हुई सतर्क, चौक चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात, बीजेपी ने मनाया जश्न

कोरबा. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। कोरबा पुलिस भी सावधानी बरत रही है। चौक चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। शहर में होने वाली गतिविधयों पर पुलिस की नजर है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस की निगाह है।
सोमवार सुबह जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने की घोषणा के साथ ही सरकार ने सभी जिले को अल्र्ट जारी किया। सतर्कता बरतने के लिए कहा। दोपहर तक कोरबा के चौक चौराहों पर भी पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए। ट्रांसपोर्ट नगर और सुभाष चौक चौराहे पर सबसे से अधिक पुलिस के जवान तैनात किए गए है। 21 जवानों की तैनाती एसपी ने की है। स्थिति पर नजर रखने कहा है। इसके अलावा चौक पर होने वाली हलचल पर निगाह रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त पेट्रोलिंग टीमें लगाई गई है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस तैनात है। कटघोरा, दीपका और पाली में संबंधित थानेदार नजर रखें हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों पर को जानने के लिए पुलिस मुखबिर की मदद ले रही है। केन्द्रीय खुफिया एजेंसी आईबी भी सूचना एकत्र करने में लगी है। पुलिस की इंटेलिजेंस टीम को सिविल ड्रेस में अलग अलग क्षेत्रों में तैनात किया गया है। स्थिति पर नजर रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

भाजपा ने बांटी मिठाइयां
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद ऊर्जानगरी में खुशी का माहौल है। भाजपा उत्साहित है। पार्टी ने ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। ढोल बजाकर खुशी का इजहार किया। लोगों को मिठाइयां बांटी गई। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष अशोक चावलानी ने कहा कि एक देश और एक विधान की परिकल्पना आज सकार हुई है। आज के दिन को एतिहासिक बताते हुए कहा पार्टी ने देशवासियों से किया वादा पूरा किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित साह के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवान भी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो