सरायपाली में भी तैनाती की योजना
कोरबा के सेंट्रल स्टोर और सरायपाली में भी तैनाती की योजना कंपनी ने बनाई है। जल्द की त्रिपुरा राइफल की एक और कंपनी खदान क्षेत्रों में तैनात की जाएगी। इसके पहले त्रिपुरा स्टेट राइफल की एक कंपनी एसईसीएल की मेगा प्रोजेक्ट कुसमुंडा में तैनात की गई है। वर्तमान में कुसमुंडा खदान में बरकुटा फेस के आसपास त्रिपुरा स्टेट राइफल के जवान खदान की सुरक्षा संभाल रहे हैं। जवानों के सामने सबसे बड़ी चुनौती एसईसीएल की संपति को सुरक्षित रखने की है। ताकि आर्थिक नुकसान से कंपनी को बचाया जा सके।
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल पहले से तैनात
सुरक्षा के लिए एसईसीएल की ओर से केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को पहले से खदानों में तैनात किया गया है। एसईसीएल की कुसमुंडा, गेवरा और दीपका खदान में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल से तैनात है। सुरक्षा के बल जवान खदान की बेरियर, कांटाघर और फेस पर पहले से सुरक्षा संभाल रहे हैं। इन जवानों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती कोयला खदानों से होने वाली डीजल, कबाड़ और मशीनो के पार्टस की चोरी रोकने की है।