script

सांई पालकी यात्रा में दिखा श्रद्धा-सबुरी का संगम, सांर्ई जी की पालकी उठा के देख ले, तेरा जनम सफल हो जाएगा शिरडी आके देख ले…

locationकोरबाPublished: Jan 13, 2020 06:37:19 pm

Sai Palki Yatra : उमड़े साईं भक्त,महापौर व विधायक ने भी उठाई पालकी

सांई पालकी यात्रा में दिखा श्रद्धा-सबुरी का संगम, सांर्ई जी की पालकी उठा के देख ले, तेरा जनम सफल हो जाएगा शिरडी आके देख ले...

सांई पालकी यात्रा में दिखा श्रद्धा-सबुरी का संगम, सांर्ई जी की पालकी उठा के देख ले, तेरा जनम सफल हो जाएगा शिरडी आके देख ले…

कोरबा. सांर्ई जी की पालकी उठा के देख ले, तेरा जनम सफल हो जाएगा शिरडी आके देख ले, शिरडी वाले सांई बाबा, सांईं की महिमा अपार, एक बार तो चलो साईं के दरबार, जैसे सांई बाबा के गानों पर थिरकते हुए बड़ी संख्या में भक्त पालकी यात्रा में शामिल हुए। दूसरे जिले से आए धमाल पार्टी, करमा दल आकर्षण का केन्द्र रहा। सांई भक्ति में लीन श्रद्धालुओं ने नाचते-गाते श्रद्धा सबूरी का संदेश दिया।
श्री साईं पालकी बाबा सेवा समिति गांधी चौक द्वारा हर वर्ष भव्य सांई पालकी यात्रा निकाली जाती है। डीडीएम स्कूल स्थित पावर हाऊस रोड में साईं मंदिर से यात्रा निकली गई, जो सुनालिया चौक, मुख्य मार्ग, पुराना बस स्टैंड, इतवारी बाजार, रानी रोड, पुरानी बस्ती होते हुए गांधी चौक स्थित सार्इं मंदिर में पहुंची। पालकी यात्रा की भव्यता से पूरा शहर साईंमय हो गया था, हर कोई साईं बाबा के जयकारे लगा रहे थे। श्री साईं बाबा सेवा समिति गांधी चौक के स्थापना दिवस 13 जनवरी को 11वीं वर्षगांठ पर साईं बाबा की विशाल एवं भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। ऊर्जाधानी में श्रद्धा-सबुरी का संगम देखने को मिला और शहर साईं भजनों से गूंजता रहा।
डीडीएम मार्ग स्थित निर्माणाधीन साईं धाम सेप्रारंभ हुई पालकी यात्रा में स्थानीय कलाकारों की नृत्य टोली, धुमाल बैंड, खुले वाहन पर विराजित बाबा की प्रतिमा, मित्र मण्डली के साथ साईं की जीवंत झांकी, बाबा की चरण पादुकाए पालकी पर सवार सांईं बाबा व रथ वाहन पर साईं बाबा का बाल रूप भक्ति व आकर्षण का केन्द्र रहे। बाबा के मित्र मंडली की जीवंत झांकी के सामने महिलाएं व पुरूष रास्ते भर झाडू बुहारते रहे। यात्रा पावर हाऊस रोड, दीनदयाल मार्केट, मुख्य मार्ग पुराना बस स्टैंड होते हुए सप्तदेव मंदिर पहुंचकर यहां से वापस ईतवारी बाजार, पुरानी बस्ती होते हुए गांधी चौक पहुंची। सांई भक्तों ने जगह-जगह पालकी यात्रा में शामिल लोगों के लिए पानी, बिस्कुट का वितरण किया।

कल बाबा का भंडारा
श्री सांई बाबा सेवा समिति गांधी चौक द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी पालकी यात्रा के दूसरे दिन 14 जनवरी को भंडारा में बाबा के प्रसाद का वितरण किया जायेगा। समिति अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल एवं सचिव केशर सिंह राजपूत ने बताया कि भंडारा में प्रसाद वितरण सुबह 11 बजे से कोरबा गांधी चौक परिसर में आरती व भोग के बाद प्रारंभ होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो