scriptविद्युत प्रवाहित तार टूटकर गिरा हुआ था जमीन पर, करंट की चपेट में आने से छह मवेशी की मौत | Six cattle death | Patrika News

विद्युत प्रवाहित तार टूटकर गिरा हुआ था जमीन पर, करंट की चपेट में आने से छह मवेशी की मौत

locationकोरबाPublished: Feb 02, 2019 12:59:17 pm

Submitted by:

Shiv Singh

– इसमें चार गाय, एक बैल व एक बछड़ा है शामिल

विद्युत प्रवाहित तार टूटकर गिरा हुआ था जमीन पर, करंट की चपेट में आने से छह मवेशी की मौत

विद्युत प्रवाहित तार टूटकर गिरा हुआ था जमीन पर, करंट की चपेट में आने से छह मवेशी की मौत

कोरबा. करतला तहसील के चाम्पा गांव में शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे बिजली की चपेट में आने से छह मवेशियों की मौत हो गई। इसमें चार गाय, एक बैल व एक बछड़ा शामिल है। बताया जाता है कि कृषक उजितराम चौहान ने उक्त मवेशी को सुबह चरने के लिए छोड़ा था। ग्राम चोरभट्ठी की ओर जाने वाले पगडंडी के पास से हाईटेंशन बिजली तार गुजरा हुआ है।
यहां विद्युत प्रवाहित तार टूटकर जमीन पर गिरा हुआ था। इसकी चपेट में उक्त मवेशी आ गए, जिससे इनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। उजित राम ने मुआवजे की मांग की है। बिजली विभाग की लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है।
यह भी पढ़ें
अपर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दिए ये निर्देश

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लगाए गए ट्रांसफार्मर काफी नीचे हैं, तार भी खुले हुए मकडज़ाल की तरह झूल रहे हैं। इसे व्यवस्थित करने विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं कई स्थानों की तार काफी पुरानी हो चुकी है, जिसे नहीं बदलने पर आए दिन टूटकर गिरने का मामला प्रकाश में आता रहता है। शुक्रवार को घटित हुई घटना में सुखद पहलू यह रही कि जिस स्थान पर विद्युत प्रवाहित तार टूटकर गिरा था वहां कोई बच्चा व ग्रामीण नहीं पहुंचा, वरना हादसा और भी गंभीर हो सकता था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो