scriptचुनाव में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस | SP's meeting | Patrika News

चुनाव में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

locationकोरबाPublished: Mar 18, 2019 08:31:22 pm

Submitted by:

Shiv Singh

एसपी ने ली थानेदारों की बैठक

एसपी ने ली थानेदारों की बैठक

चुनाव में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस

कोरबा. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा ने अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक ली। इसमें प्रतिबंधात्मक और मोटर व्हीकल एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। जांच के लिए बनाए गए नाके पर छानबीन में तेजी लाने के लिए कहा गया।
बैठक में एसपी ने चुनाव आयोग की गाइड लाइन के आधार पर अभीतक की गई कार्रवाई की जानकारी थानेदारों से ली। चुनाव में गड़बड़ी करने पर नजर रखने के लिए कहा। ऐसे लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के लिए कहा। अभीतक थानेवार की गई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की समीक्षा की। बैठक में शराब वाहन चालक और सडक़ पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी खड़ी करने वाले चालकों पर कार्रवाई के लिए कहा। जिले की सरहदी सीमा के करीब बनाए चेकिंग प्वाइंट पर जांच मेंं तेजी लाने के लिए कहा। गाडियों की जांच बारिकी से करने पर जोर दिया। जांच के लिए पुलिस ने कोरबा जिले में अलग अलग स्थान पर १२ प्वाइंट बनाए हैं। यहां २४ घंटे की चेकिंग हो रही है। बैठक में बालको, कुसमुंडा और दीपका सहित अन्य थानों के प्रभारी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो