scriptराज्य स्तरीय खेल स्पर्धा : किकबाक्सिंग में जांजगीर जोन तो क्रिकेट में जशपुर जोन की टीम ने मारी बाजी | Patrika News

राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा : किकबाक्सिंग में जांजगीर जोन तो क्रिकेट में जशपुर जोन की टीम ने मारी बाजी

locationकोरबाPublished: Sep 11, 2018 11:37:32 am

Submitted by:

Shiv Singh

– नेटबॉल में रायपुर की टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया तो रोप स्किपिंग में रायपुर जोन की टीम अव्वल रही।

राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा : किकबाक्सिंग में जांजगीर जोन तो क्रिकेट में जशपुर जोन की टीम ने मारी बाजी

राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा : किकबाक्सिंग में जांजगीर जोन तो क्रिकेट में जशपुर जोन की टीम ने मारी बाजी

कोरबा. ऊर्जाधानी में खेली जा रही 18 वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के सभी खेलों की स्पर्धाएं सोमवार को संपन्न हो गयी। अब मंगलवार को केवल औपचारिक समापन समारोह होगा। प्रतियोगिता में जांजगीर जोन किकबॉक्सिंग में तो क्रिकेट में जशपुर जोन की टीम विजेता रही। नेटबॉल में रायपुर की टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया तो रोप स्किपिंग में रायपुर जोन की टीम अव्वल रही।
टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर- १९ बालक/बालिका, किक बॉक्सिंग अंडर- १४,१७ व १९ बालक/बालिका, नेट बॉल अंडर- १९ बालक/बालिका और रोप स्किपिंग अंडर- १४,१७,१९ बालक/ बालिका के वर्गों में सभी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा यह आयोजन कराया गया। क्रीडाधिकारी आरके पांडे, प्रभारी प्यारे लाल चौधरी, प्रभारी खेल अधिकारी रामकृपाल साहू, राजेश पांडे देवेंद्र महतो, विपिन यादव, प्रवीण पालिया, कपिल चौहान, राकेश जटवार, देवेंद्र महतो, देवेंद्र राजपूत, विजय रत्नाकर, राकेश मिश्रा, अजीत शर्मा, पूजा पांडे, प्रतिभा राय, रेहाना फातिमा, भरत लाल साहू, आरती सिंह, जुनेद आलम सहित विभागीय अधिकारी व कोच मौजूद रहे।
नेटबॉल : 19 वर्ष आयु वर्ग बालक/बालिका नेट बाल में रायपुर की टीम विजेता रही तो जांजगीर उपविजेता रही। जबकि बिलासपुर तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह अंडर 19 टेनिस बॉल क्रिकेट में विजेता जशपुर की टीम रही तो उपविजेता का स्थान दुर्ग को मिला जबकि तृतीय स्थान पर रहकर कांकेर की टीम को संतोष करना पड़ा।
यह भी पढ़ें
पद संभालते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा को लेकर कही बड़ी बात, पढि़ए खबर…

राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा : किकबाक्सिंग में जांजगीर जोन तो क्रिकेट में जशपुर जोन की टीम ने मारी बाजी
रोपस्किपिंग : रोपस्किपिंग अंडर- १४ बाल वर्ग में रायपुर तो बालिका में राजनांदगांव विजेता रहे। अंडर- १७ बालक बालिका दोनो में राजनांदगांव ने बाजी मारी। इसी तरह अंडर- १९ बालक में रायपुर तो बालिका में राजनांदगांव ने जीत हासिल की।
किकबाक्सिंग : किकबॉक्सिंग में कोरबा के खिलाडिय़ों ने एक बार फिर अपनी बादशाहत कायम रखी। 14 वर्ष बालक वर्ग में आर्यन धीरेंद्र, हिमांशु यादव, साहिल पटेल, आदित्य सिंह ने स्वर्ण पदक एवं अमन साहू ,अद्वैत बुधिया ने रजत पदक तथा अनमोल कुमार साहू, राघव विश्वकर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त किया । इसी प्रकार 14 वर्ष बालिका वर्ग में मेघा देवांगन, साधना यादव, गीतिका शर्मा जिज्ञासा विश्वकर्मा एवं श्रेया शुक्ला में स्वर्ण पदक एवं सरस्वती मुंडा ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
17 वर्ष बालक वर्ग में जगदीश यादव, पीयूष विश्वकर्मा,अपूर्व शर्मा ,सुमित पटेल , सोमेश साहू, विनय साहू ने स्वर्ण पदक एवं एवं शुभम यादव ने रजत पदक तथा बृजकिशोर, मोहम्मद जुम्मा एवं वंश घई ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
बालिका 17 वर्ष में हर्षिता चौहान, योगिता चौहान, प्रीति चौहान, अनन्या हाजरा, रितु राजभर स्वर्ण पदक तथा रमनदीप कौर, शुभी निंबालकर ने रजत पदक प्राप्त किया।
बालक 19 वर्ष में अक्षत अग्रवाल, निखिल यादव,विश्वजीत, भूपेंद्र पटेल, ओंकार मलिक,प्रभात साहू ने स्वर्ण पदक एवं चंद्रेश राठौर, सैम्युल कुजूर,घनश्याम जायसवाल, नवीन दीप सक्सेना ने रजत पदक प्राप्त किया।

19 वर्ष बालिका वर्ग में भावना डनसेना, माधवी चौहान, रेखा राजभर,कोमेश्वरी साहू ने स्वर्ण पदक तथा बीमा गोंड़ ने रजत एवं नमिषा पटेल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। बालक 14 वर्ष वर्ग में जांजगीर जोन 4 स्वर्ण, 2 रजत एवं 2 कांस्य सहित कुल 8 पदक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दुर्ग जोन ने 3 स्वर्ण एवं 3 रजत के साथ कुल 6 पदक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
14 वर्ष बालिका वर्ग में जांजगीर जोन के किकबाक्सर्स ने 5 स्वर्ण एवं 1 कांस्य सहित कुल 6 पदक जीतकर प्रथम स्थान एव दुर्ग जोन 1 स्वर्ण,1 रजत तथा 2 कांस्य पदक सहित 6 पदक जीतकर द्वितीय स्थान पर रहा।
17 वर्ष बालक वर्ग में जांजगीर जोन ने 6 स्वर्ण, 1 रजत एवं 3 कांस्य सहित 10 पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 2 स्वर्ण, 5 कांस्य कुल 7 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर कबीरधाम जॉन रहा।
17 वर्ष बालिका वर्ग में 5 स्वर्ण, 2 रजत सहित कुल 7 पदक जीतकर जांजगीर जोन प्रथम स्थान पर रहा। दुर्ग ज़ोन 1 स्वर्ण,1 रजत,5 कांस्य सहित कुल 7 पदक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। बालक 19 वर्ष 6 स्वर्ण,4 रजत सहित कुल 10 पदक लेकर प्रथम स्थान पर रहा। दुर्ग जोन 2 स्वर्ण,2 रजत, 3 कांस्य लेकर दूसरे स्थान पर रहा।
बालिका 19 वर्ष में 4 स्वर्ण,1 रजत,1 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक लेकर जांजगीर प्रथम स्थान पर रहा। रायपुर जोन ने 3 स्वर्ण,2 रजत एव 1 कांस्य सहित 6 पदक लेकर दूसरे स्थान पर रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो