scriptझुंड से बिछुड़े चीतल को आवारा कुत्तों ने दौड़ाया, किया लहूलुहान, ग्रामीणों ने बचाई जान | Stray dogs attacked Chital | Patrika News

झुंड से बिछुड़े चीतल को आवारा कुत्तों ने दौड़ाया, किया लहूलुहान, ग्रामीणों ने बचाई जान

locationकोरबाPublished: Apr 23, 2020 12:53:37 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Chital News: पाली के आस-पास 8 से 10 किलोमीटर के दायरे में हिरण का अस्थाई रहवास, गर्मी के दिनों में चारे और पानी की तलाश में पहुंच जाते हैं ग्रामीण क्षेत्र

झुंड से बिछुड़े चीतल को आवारा कुत्तों ने दौड़ाया, किया लहूलुहान, ग्रामीणों ने बचाई जान

झुंड से बिछुड़े चीतल को आवारा कुत्तों ने दौड़ाया, किया लहूलुहान, ग्रामीणों ने बचाई जान

कोरबा. पाली के आसपास जंगलों में विचरण करने वाले चीतलों के झुंड से एक चीतल बिछड़कर पाली के सरईपाली मोहल्ले में पहुंच गया। यहां वह कुत्तों के हमले में घायल हो गया। घायल चीतल को पशु चिकित्सालय में इलाज कराया गया।
बुधवार दोपहर तीन बजे चीतलों का समूह सरायपाली जंगल के पास था। इस दौरान कुत्तों को देखकर झुंड में अफरा-तफरी मच गई । इससे एक चीतल झुंड से अलग हो गया। आवारा कुत्तों ने उसे लहूलुहान कर दिया। ग्रामीणों ने घायल चीतल को कुत्तों के चंगुल से अलग किया और उसे सुरक्षित कब्जे में लेकर इसकी जानकारी वनविभाग और डायल112 को दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग व 112 की टीम ने चीतल को पशु चिकित्सालय ले जाकर इलाज कराया।
यह भी पढ़ें
Korba: कामकाज बंद हो जाने से परेशान 10 मजदूर लॉकडाउन में साइकिल से निकल पड़े झारखंड


झुंड से बिछुड़े चीतल को आवारा कुत्तों ने दौड़ाया, किया लहूलुहान, ग्रामीणों ने बचाई जान
विदित हो कि पाली के आस-पास 8 से 10 किलोमीटर के दायरे में हिरण का का अस्थाई रहवास है जो कि गर्मी के दिनों में चारे और पानी की तलाश में आबादी क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं और यहां आवारा कुत्तों का शिकार बन जाते हैं। विगत कुछ माह में कुत्तों के हमले में चीतल के घायल होने की अभी तक आधा दर्जन से भी अधिक घटनाएं हो चुकी है। पाली वन परिक्षेत्र में हर वर्ष एक दर्जन से भी अधिक चीतल सड़क दुर्घटना अथवा कुत्तों के हमले में अकाल मौत का शिकार हो जाते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो