script11 की सुबह साढ़े सात बजे खुलेगा स्ट्रांग रूम और शुरू होगी मतगणना, प्रत्याशी दिल थामे कर रहे इंतजार, इस तरह की रहेगी व्यवस्था | Strong room will open at 7.30 am | Patrika News

11 की सुबह साढ़े सात बजे खुलेगा स्ट्रांग रूम और शुरू होगी मतगणना, प्रत्याशी दिल थामे कर रहे इंतजार, इस तरह की रहेगी व्यवस्था

locationकोरबाPublished: Dec 08, 2018 06:42:19 pm

Submitted by:

Shiv Singh

आब्जर्वर और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि रहेंगे उपस्थित

आब्जर्वर और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि रहेंगे उपस्थित

आब्जर्वर और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि रहेंगे उपस्थित

कोरबा. वधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए मतों की गणना करने आईटी कालेज में स्थापित सीलबंद स्ट्रांग रूम 11 दिसंबर को मतगणना के दिन सुबह साढ़े सात बजे आब्जर्वर, रिटर्निंग आफिसर और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोले जायेंगे। इस दौरान स्ट्रांग रूम खोलने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी। स्ट्रांग रूम से ही ईव्हीएम मशीनों की कंट्रोल यूनिट मतगणना कक्ष तक पहुंचेंगी और आठ बजे से मतों की गणना शुरू होगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मो. कैसर अब्दुल हक ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित मतगणना केंद्र आईटी कालेज झगरहा पहुंचकर 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना की गई व्यवस्था की समुचित जानकारी प्राप्त की। हक ने मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए मतगणना स्थल की संपूर्ण व्यवस्था, सेवा निर्वाचक डाक मतपत्र की गणना, टेबूलेशन आदि कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने लोक निर्माण विभाग को पर्याप्त संख्या में टेन्ट,
Read more : आयुष्मान से इलाज आसान नहीं, अस्पताल पहुंचते बदल जाते हैं मापदंड, मरीज परेशान

बेरिकेटिंग, मतगणना कक्ष की व्यवस्था, फर्नीचर, जिला जनसंपर्क अधिकारी को मीडया सेंटर स्थापित करने, दूरसंचार विभाग को इंटरनेट कनेक्टिविटी एवं टेलीफोन व्यवस्था, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को साफ सफाई, अग्निशमन, पानी अैंक की व्यवस्था, पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग के लिए स्थान आरक्षित करने तथा संबंधित अधिकारियों को स्टेशनरी प्रपत्र,
आवश्यक सामग्री, फोटोग्राफी मशीन, कंप्यूटर, प्रिंटर, स्केनर, आपरेटर, लाईट व साउण्ड सिस्टम सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना के संबंध में प्रशिक्षण देने तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ही मतगणना कार्य प्रारंभ करने की जानकारी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो