scriptकोरबा लोकसभा में एक ऐसा विधानसभा जहां सुबह 8.30 बजे चालू होगी मतगणना | Such a assembly in the Lok Sabha where counting at 8.30 am | Patrika News

कोरबा लोकसभा में एक ऐसा विधानसभा जहां सुबह 8.30 बजे चालू होगी मतगणना

locationकोरबाPublished: May 22, 2019 02:28:57 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

कोरबा संसदीय क्षेत्र में शामिल आठ विधानसभा क्षेत्रों में से मुख्यालय की विधानसभा कोरबा में मतगणना सुबह साढ़े आठ बजे से होगी

कोरबा संसदीय क्षेत्र में शामिल आठ विधानसभा क्षेत्रों में से मुख्यालय की विधानसभा कोरबा में मतगणना सुबह साढ़े आठ बजे से होगी

कोरबा लोकसभा में एक ऐसा विधानसभा जहां सुबह 8.30 बजे चालू होगी मतगणना

कोरबा. लोकसभा क्षेत्र की अन्य सात विधानसभाओं में ईवीएम मशीनों से मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी।
कोरबा संसदीय क्षेत्र में शामिल आठ विधानसभा क्षेत्रों में से मुख्यालय की विधानसभा कोरबा में मतगणना सुबह साढ़े आठ बजे से होगी। अन्य सातों विधानसभाओं में ईवीएम मशीनों से मतों की गिनती निर्धारित समय आठ बजे से ही शुरू होगी। निर्वाचन अधिकारी किरण कौशल ने बताया कि आयोग ने इस संबंध में नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत केवल कोरबा विधानसभा में सबसे पहले आठ बजे से डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इसके आधे घंटे बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम मशीनों से मतगणना शुरू होगी। जिला निर्चाचन अधिकारी कौशल ने बताया कि केवल संसदीय क्षेत्र के मुख्यालय की विधानसभा में ही ईवीएम मशीनों से मतगणना, डाक मतपत्रों की मतगणना के आधे धंटे बाद 8.30 बजे से शुरू करने के निर्देश निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए हैं। मुख्यालय की विधानसभा को छोडक़र अन्य विधानसभाओं में ईवीएम मशीनों से मतों की गिनती निर्धारित समय आठ बजे सुबह से शुरू कर दी जाएगी। लोकसभा में शामिल अन्य सात विधानसभाओं कोरिया, भरतपुर-सोनहत, मनेन्द्रगढ़, मरवाही, रामपुर, पाली तानाखार और कटघोरा की ईवीएम मशीनों से मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी।
केवल कोरबा विधानसभा में ईवीएम मशीनों से मतों की गिनती 8.30 बजे से होगी। पूरे संसदीय क्षेत्र के डाक मतपत्रों एवं ईटीपीबीएस मतपत्रों की गिनती कोरबा में होगी। यह गिनती प्रात: आठ बजे से शुरू होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो