महापौर के साथ खिलाडिय़ों, स्कूली छात्र-छात्राओं समेत सैकड़ों लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ
#swarnimbharat: घंटाघर में आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल लोगों ने भारत को प्लास्टिक से मुक्त करने व लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करने की बात कही।

कोरबा. पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान में लोगों का उत्साह लगातार बढ़ता ही जा रहा है। घंटाघर में आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल खिलाडिय़ों, स्कूली छात्रों व शिक्षकों के साथ ही महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, विकास सिंह इंटक अध्यक्ष, पार्षद अमरजीत सिंह, प्यारेलाल चौधरी, राजेश यादव, राकेश पंकज, अशोक लोध, अरूण यादव, ब्रिजभूषण प्रसाद, पोड़बहार पार्षद प्रदीप जायसवाल, राहुल यादव सहित अन्य लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली। शहर को स्वच्छ रखने के साथ ही प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

बी क्लीन गो ग्रीन यानि प्लास्टिक को ना और सफाई को हां के तहत आयोजित इस शपथ कार्यक्रम में लोगों ने प्लास्टिक के उपयोग से दूर रहने और संवैधानिक मूल्यों के रक्षा करने की शपथ ली। गणतंत्र दिवस की 70 वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में पत्रिका की ओर से शुरू किए गए स्वर्णिम भारत अभियान में लगातार लोगों का उत्साह बढ़ता ही जा रहा है।

इसके तहत आमजन से ये आह्वान किया जा रहा है कि इस साल अपने गांव, शहर को 70 घंटे जरूर दें। अपने आसपास की सफाई रखें एवं प्लास्टिक का उपयोग बंद करें। इतना ही नहीं दूसरों को भी प्रोत्साहित करें और प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का संकल्प लें। पत्रिका के इस अभियान से स्कूल व कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ अनेक युवा भी जुड़ चुके हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Korba News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज