scriptमेयर प्रसाद की जाति प्रमाण पत्र को लेकर लगाए गए याचिका को कोर्ट ने किया स्वीकार, जवाब देने एक माह की मोहलत | The court accepted the petition filed on Mayor's caste certificate | Patrika News

मेयर प्रसाद की जाति प्रमाण पत्र को लेकर लगाए गए याचिका को कोर्ट ने किया स्वीकार, जवाब देने एक माह की मोहलत

locationकोरबाPublished: Mar 04, 2020 07:44:45 pm

Submitted by:

Deepak Gupta

महापौर व जिला निर्वाचन अधिकारी को भी जारी हुई नोटिस

मेयर प्रसाद की जाति प्रमाण पत्र को लेकर लगाए गए याचिका को कोर्ट ने किया स्वीकार, जवाब देने एक माह की मोहलत

मेयर प्रसाद की जाति प्रमाण पत्र को लेकर लगाए गए याचिका को कोर्ट ने किया स्वीकार, जवाब देने एक माह की मोहलत

कोरबा. मेयर राजकिशोर प्रसाद के जाति प्रमाण पत्र के खिलाफ लगाए गए चुनाव याचिका को जिला एवं सत्र न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है। मेयर राजकिशोर और जिला निर्वाचन अधिकारी को नोटिस जारी कर चार अप्रैल तक अपना जवाब प्रस्तुत करने को कहा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी और भाजपा की ही महापौर प्रत्याशी रितु चौरसिया ने मेयर राजकिशोर प्रसाद की जाति प्रमाण पत्र के खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई थी। दोनों ही याचिका में मेयर राजकिशोर के खिलाफ आरोप लगाया गया है कि उनकी जाति प्रमाण पत्र बिहार की है। बिहार में बना जाति प्रमाण पत्र छत्तीसगढ़ में वैध नहीं है। कोरबा महापौर की सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित थी। चुनाव में कांग्रेस ने महापौर पद के लिए राजकिशोर प्रसाद को मैदान में उतारा था। भाजपा की रितु चौरसिया एक वोट से चुनाव हार गई थी। इसके बाद मेयर राजकिशोर के जाति प्रमाण पत्र के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायालय में याचिका लगाई गई थी। कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए राजकिशोर प्रसाद और जिला निर्वाचन अधिकारी को चार अप्रैल तक जवाब देने का समय दिया है। वकील सी के शर्मा ने बताया कि नोटिस गुरुवार को तामिल हो जाएगी। उसके बाद जवाब देेने के लिए एक माह की मोहलत मिलेगी। इधर भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी का कहना है कि मेयर प्रसाद की जाति प्रमाण पत्र पूरी तरह से फर्जी है। मेयर ने कोरबा तहसील में भी जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। जिसे पहले निरस्त कर दिया गया था।

ट्रेंडिंग वीडियो