सुनहरे रंग से सजा मां सर्वमंगला का दरबार, मां आदिशक्ति के स्वागत में भव्य पंडाल तैयार
कोरबाPublished: Oct 14, 2023 04:41:05 pm
Korba News: अश्विन माह शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा रविवार से नवरात्रि पर्व प्रारंभ हो रही है। मां आदिशक्ति की आराधना के लिए हर कोई आतुर हैं।


सुनहरे रंग से सजा मां सर्वमंगला का दरबार
कोरबा। Chhattisgarh News: अश्विन माह शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा रविवार से नवरात्रि पर्व प्रारंभ हो रही है। मां आदिशक्ति की आराधना के लिए हर कोई आतुर हैं। मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्जवलित कराने को लेकर मंदिरों में भक्तों की कतार लग रही है। आस्था का केंद्र मां सर्वमंगला दरबार, मां भवानी, मां कोसगाई, मां वैष्णो दरबार, चैतुरगढ़ स्थित महिषासुर मर्दनी, मां मड़वारानी के साथ ही गली-मोहल्ले में स्थित सभी देवी मंदिरों में तैयारी अंतिम चरण पर है। ज्योति कलश में बाती लगाने के साथ भक्तों के दर्शन के लिए व्यवस्था दुरूस्त करने में मंदिर प्रबंधन जुटे हुए हैं। आस्था की दीपों से मां के दरबार को जगमगाने भक्तों की मंदिरों में कतार लग रही है।