scriptThe displaced people stayed on the road all night, when reached Chowk | रातभर सड़क पर डटे रहे भू- विस्थापित, सतर्कता चौक पर पहुंचे तो दबाव में आया प्रबंधन, त्रिपक्षीय वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित | Patrika News

रातभर सड़क पर डटे रहे भू- विस्थापित, सतर्कता चौक पर पहुंचे तो दबाव में आया प्रबंधन, त्रिपक्षीय वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित

locationकोरबाPublished: Sep 13, 2023 06:21:01 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar kumar

नौकरी, रोजगार और पुनर्वास सहित अन्य मांगों को लेकर चल रहा भू- विस्थपितों का आंदोलन मंगलवार दोपहर में स्थगित हो गया। प्रबंधन की ओर से 21 सिंतबर को उच्चस्तरीय बैठक कराने का आश्वासन दिया गया। आंदोलन स्थगित हो गया। इसके स्थगित होते ही कुसमुंडा की सड़क एक बार फिर जाम हो गई। कोयला परिवहन करने वाली गाड़ियां पूरी सड़क पर खड़ी हो गई। देर रात सड़क जाम था।

रातभर सड़क पर डटे रहे भू- विस्थापित, सतर्कता चौक पर पहुंचे तो दबाव में आया प्रबंधन, त्रिपक्षीय वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित
रातभर सड़क पर डटे रहे भू- विस्थापित, सतर्कता चौक पर पहुंचे तो दबाव में आया प्रबंधन, त्रिपक्षीय वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित,रातभर सड़क पर डटे रहे भू- विस्थापित, सतर्कता चौक पर पहुंचे तो दबाव में आया प्रबंधन, त्रिपक्षीय वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित,रातभर सड़क पर डटे रहे भू- विस्थापित, सतर्कता चौक पर पहुंचे तो दबाव में आया प्रबंधन, त्रिपक्षीय वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित

नौकरी, रोजगार और पुनर्वास सहित अन्य मांगों को लेकर कोयला खदान से प्रभावित ग्रामीण सोमवार से आंदोलन की राह पर थे। स्थानीय लोगों ने कुसमुंडा थाना के बाजू से होकर गुजरने वाली सड़क को जाम कर दिया था। लोग सड़क पर बैठ गए थे। सोमवार को दिनभर सड़क जाम रहा। इसे स्थगित कराने के लिए सोमवार को प्रबंधन की ओर से आयोजित बैठक बिना नतीजे के खत्म हो गई। इससे नाराज भू- विस्थापितों ने सोमवार को रातभर आंदोलन को जारी रखा। भू- विस्थापितों की रात सड़क पर गुजरी। लेकिन प्रबंधन की ओर से बातचीत करने के लिए कोई नहीं आया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.