पुलिस ने बताया कि इसी मामले में गांव में रहने वाली एक महिला की रिपोर्ट पर कथित पोर्टल के पत्रकारों पर आईपीसी की धारा ३५४ के तहत केस दर्ज किया है। इसमें गांव की महिलाओं ने शाम को घर से बाहर जाते समय बुरी नीयत से वीडियो बनाने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
इधर, वेब न्यूज पोर्टल के कर्मचारियों से मारपीट का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें भीड़ दौड़ाकर पोर्टल के कर्मचारियों को मार रही है। इससे बचने के लिए पोर्टल कर्मी भाग रहे हैं। भीड़ उनका पीछा कर रही है।
खदान से लगे इलाकों में कोयला चोरी का बड़ा खेल
एसईसीएल की खदाने कोयला चोरी करने वाले गिरोह के लिए कमाई का जरिया बन गई है। इस खेल में सफेदपोश लोगों के अलावा कोल माफिया भी सक्रिए है। खदान की सुरक्षा का दायित्व केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के साथ साथ एसईसीएल की सिक्यूटी एजेंसी को है। जब कोयला खदान से बाहर निकलता है, तो पुलिस की नजर होती है लेकिन पुलिस भी कार्रवाई नहीं करती है।