घर में बिना बताए शादी समारोह(Wedding ceremony) में शामिल होने पर बेटी को फटकार लगाना परिवार को भारी पड़ गया। लडक़ी ने दो अन्य सहेलियों के साथ मिलकर कीटनाश(Insecticide) पी लिया। तीनों को जिला अस्पताल(District hospital) मेें भर्ती किया गया है। दो हालत गंभीर बनी हुई है।
कोरबा•Jul 08, 2019 / 08:34 pm•
Vasudev Yadav
बिना बताए शादी में जाने पर नाराज मां ने बेटी को डांटा, दो सहेलिया के साथ लडक़ी ने पीया जहर
कोरबा. घटना विकासखंड करतला के एक गांव की है। बताया जाता है कि रविवार को गांव में एक परिवार के घर वैवाहिक कार्यक्रम था। इसमें शामिल होने तीन सहेलिया गई थी। उन्होंने घर वालों को जानकारी नहीं दी थी। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिवार ने पतासाजी की। इसबीच एक नाबालिग लडक़ी रात लगभग आठ बजे घर लौटी। इसपर लडक़ी की मां ने नाबालिग बेटी को डांट फटकार लगाई। लडक़ी नाराज होकर रोने लगी। इसबीच नाबालिग लडक़ी की दो सहेलिया भी पहुंची। रोने का कारण पूछा। लडक़ी ने सहेलियों को कारण बताए।
Hindi News / Korba / बिना बताए शादी में जाने पर नाराज मां ने बेटी को डांटा, दो सहेलिया के साथ लडक़ी ने पीया जहर