scriptThe government will give the land of Shaktipeeth to the society | शक्तिपीठ की जमीन समाज को देगी सरकार, मंत्री लखमा व जयसिंह का वादा | Patrika News

शक्तिपीठ की जमीन समाज को देगी सरकार, मंत्री लखमा व जयसिंह का वादा

locationकोरबाPublished: May 29, 2023 12:55:44 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar kumar

कोरबा प्रवास पर आए आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा को निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेेस ने 2500 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदने की घोषणा की थी। तब हंसते थे। कांग्रेस की सरकार 2500 रुपए प्रति क्विंटल पर धान खरीद रही है। आने वाले साल में 2800 रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जाएगी।

शक्तिपीठ की जमीन समाज को देगी सरकार, मंत्री लखमा व जयसिंह का वादा
शक्तिपीठ की जमीन समाज को देगी सरकार, मंत्री लखमा व जयसिंह का वादा

रविवार को आदिवासी शक्तिपीठ परिसर में 25 लाख रूपए की लागत से नव-निर्मित मंगल भवन का वाणिज्यिक कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने लोकार्पण किया। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व पूर्व सांसद नंदकुमार साय भी शामिल हुए। मंत्री लखमा ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आदिवासी जंगलों में रहते हैं, फल-फूल खाते है, प्रकृति की पूजा करते हैं। जहां भी आदिवासी रहते हैं वहां वे प्रकृति के साथ रहते हैं, इससे आदिवासी समाज धरती की रक्षा करता है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को अपने अधिकारों के लिए हमेशा एकजुटता के साथ रहना होगा। प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार आदिवासी समाज सहित अन्य समाज के संस्कृतियों के संरक्षण का कार्य कर रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.