scriptछुरी में निकाली गयी कलश यात्रा, उमड़े श्रद्धालु | The Kalash Yatra, the pilgrims, taken in the chhuri | Patrika News

छुरी में निकाली गयी कलश यात्रा, उमड़े श्रद्धालु

locationकोरबाPublished: Jan 20, 2019 04:33:50 pm

Submitted by:

Shiv Singh

श्रीमद् भागवत कथा:

seoni

छुरी में निकाली गयी कलश यात्रा, उमड़े श्रद्धालु

छुरीकला/कोरबा. नगर पंचायत छुरी के लैनपारा में दस दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन प्रारंभ हो गया है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं काफी भीड़ रही। शनिवार को कथा स्थल से कलश यात्रा निकाली गयी। यात्रा बस स्टंैड, इंदिरा चौक, रहसबेड़ा चौक, हाथी सार, हवेली चौक होते सागर तालाब पहुंची, यहां से जल भरकर यात्रा वापस कथा स्थल पहुंची।
कलश को विधी विधान के साथ स्थापित कर गौकरण पूजा करायी गयी। पं. विजय नंद पाठक द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है। दस दिवसीय चलने वाली संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा दोपहर एक बजे से शाम सात बजे तक किया जायेगा। इस दौरान प्रतिदिन कीर्तन भजन का भी आयोजन किया जाएगा।रविवार को परीक्षित जन्म कथा, सोमवार को प्रहलाद चरित्र, मंगलवार को धु्रव चरित्र, बुधवार को राम जन्म, कृष्ण जन्म उत्सव मनाया जाएगा। गुरूवार को रूखमणी विवाह, शुक्रवार को सुदामा चरित्र होगा। इसके उपरांत 27 जनवरी को हवन, सहस्त्रधारा पूर्णाहूति के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन होगा।

हवन-पूजन के साथ हुआ रामायण का समापन
भिलाई बाजार . नरईबोध देव मोहल्ला में 13 जनवरी से शुरू हुई पंच दिवसीय रामायण का समापन हवन-पूजन एवं सहस्त्रधारा के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में दूर दराज़ से भजन गायक एवं श्रोतागण बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. पीएल यादव ने 21 वृद्ध महिलाओं को साड़ी प्रदान किया। भजन मंडलियों ने सुमधुर ध्वनी से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर भक्तों ने अपने-अपने घरों से थाली सजाकर लाए और पूजा-अर्जना की गयी। क्षेत्र में भक्ति का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुआ उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो