scriptस्वतंत्रता दिवस समारोह का हुआ अंतिम रिहर्सल, राजस्व मंत्री करेंगे ध्वजा रोहण | The last rehearsal of Independence Day celebrations | Patrika News

स्वतंत्रता दिवस समारोह का हुआ अंतिम रिहर्सल, राजस्व मंत्री करेंगे ध्वजा रोहण

locationकोरबाPublished: Aug 14, 2022 02:25:57 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar kumar

आजादी की 75वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल सीएसईबी ग्राउंड पर किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह का हुआ अंतिम रिहर्सल, राजस्व मंत्री करेंगे ध्वजा रोहण

स्वतंत्रता दिवस समारोह का हुआ अंतिम रिहर्सल, राजस्व मंत्री करेंगे ध्वजा रोहण

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। राजस्व मंत्री सीएसईबी ग्राउंड पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। समारोह सुबह नौ बजे शुरू होगा। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।

 

कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डॉक्टर, पुलिस एवं स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रात: 8 बजे के पूर्व सम्पन्न कर लिए जाएंगे ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी जिले के मुख्य समारोह में शामिल हो सके। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।

 

स्वतंत्रता दिवस पर सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को रात्रि में प्रदेश के सभी शासकीय एवं सार्वजनिक भवनों तथा राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी।


शनिवार को कार्यक्रम का अंंतिम रिहर्सल किया गया। इसमें ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। कलेक्टर झा और एसपी संतोष सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह से जुड़ी तैयारियों का भी इस दौरान जायजा लिया। इसमें कलेक्टर संजीव झा, एसपी संतोष सिंह, अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले, निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह का हुआ अंतिम रिहर्सल, राजस्व मंत्री करेंगे ध्वजा रोहण


स्काउट्स गाइड्स द्वारा तिरंगा फहराने किया जा रहा प्रेरित


कोरबा. आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत स्काउट्स एवं गाइड्स भी द्वारा हर- घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत विद्यालयों तथा ओपन दलों के कब, बुलबुल, स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स एवं लीडर्स द्वारा घर- घर दस्तक देते हुए घरों व संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही
तिरंगा रैली भी निकाली जा रही है। इसमें स्काउट्स, गाइड्स के साथ अन्य छात्र भी सम्मिलित हो रहे हैं। 11 अगस्त से अभियान की शुरुआत की गई है, जो 17 अगस्त तक चलेगा। अभियान के दौरान प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा भारतीय झंडा संहिता- 2022 की जानकारी देते हुए ध्वज फहराने के तरीके से भी अवगत कराया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो