scriptएहतियात : कौन सी सब्जी कितनी लेनी है, सिर्फ ये बताएं, छूने तक की अनुमति नहीं दे रहा सब्जी विक्रेता | The seller not allowed to touch the vegetable | Patrika News

एहतियात : कौन सी सब्जी कितनी लेनी है, सिर्फ ये बताएं, छूने तक की अनुमति नहीं दे रहा सब्जी विक्रेता

locationकोरबाPublished: Apr 02, 2020 06:40:44 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Coronavirus: शहर में जब से कोरोना का एक पॉजिटिव केस सामने आया है तब से इसका असर दिखने लगा है।

एहतियात : कौन सी सब्जी कितनी लेनी है, सिर्फ ये बताएं, छूने तक की अनुमति नहीं दे रहा सब्जी विक्रेता

एहतियात : कौन सी सब्जी कितनी लेनी है, सिर्फ ये बताएं, छूने तक की अनुमति नहीं दे रहा सब्जी विक्रेता

कोरबा. एक तरफ शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है, तो दूसरी ओर कई सब्जी व्यवसायी भी कोरोना को लेकर काफी एहतियात बरत रहे हैं। कौन सी सब्जी कितनी लेनी है सिर्फ यही पूछा जा रहा है। सब्जी छूने या हाथ लगाने की अनुमति ग्राहक को नहीं दी जा रही है।
सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक सब्जी विक्रेता सब्जियां विक्रय कर रहे हैं। जब तक शहर में कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया था। तब तक बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था, लेकिन जब से पहला केस सामने आया है तब से स्थिति ये है कि कौन सी सब्जी कितनी लेनी है यह भी पूछा जा रहा है। विक्रेता खुद से सब्जी पसंद कर तौल कर रहे हैं।
अमूमन लोग भिंडी, बैंगन, मुनगा, आलू, प्याज समेत अन्य सब्जियों को अपने हाथों से चुनकर लेना पसंद करते हैं। लेकिन कई सब्जी विक्रेता अब ग्राहकों को हाथ लगाने देने से परहेज कर रहे हैं। विक्रेता खुद छांटकर सब्जी ग्राहकों को दे रहे हैं। ऐसे में कई जगहों पर लोगों की विक्रेताओं के साथ विवाद की स्थिति भी बन रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो