कोरबाPublished: Jan 31, 2023 05:49:26 pm
Rajesh Kumar kumar
ुराने बस स्टैंड में नव सिखिया चालक ने कार को जैन भवन की गेट से टकरा दिया। चैनल गेट को तोड़ते हुए कार भवन के अंदर घुसी गई।
घटना में चालक की जान बच गई। कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना सोमवार सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। गीतांजली भवन पुराना बस स्टैंड में जैन भवन के सामने एक कार खड़ी थी। कार से कुछ सामान निकालने के लिए पुरानी बस्ती में रहने वाला एक नाबालिग पहुंचा। उसने चाबी से कार के गेट को खोला। चाबी से इंजन को चालू किया। नाबालिग ने कार को आगे बढ़ाया लेकिन वह संभाल नहीं सका। कार जैन भवन के चैनल गेट और शटर को तोड़ते हुए हॉल के भीतर घुस गई।