कोरबा

बकरी के मिमियाने की आवाज सुनकर चरवाहा पहुंचा निलंबित पटवारी के घर, चोरी का आरोप लगाते हुए बकरी को घर से निकाला

Goat theft case : निलंबित पटवारी द्वारा बकरी चोरी (Goat theft) करने का मामला सामने आया है। मामले में ग्रामीण ने कोरबी चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।

कोरबाDec 13, 2019 / 06:28 pm

Vasudev Yadav

बकरी के मिमियाने की आवाज सुनकर चरवाहा पहुंचा निलंबित पटवारी के घर, चोरी का आरोप लगाते हुए बकरी को घर से निकाला

पोड़ीउपरोड़ा. ग्रामीण ने बकरी चोरी करने का आरोप निलंबित पटवारी पर लगाया है। मामला तहसील कार्यालय पोड़ीउपरोड़ा की है। निलंबित पटवारी गणपत पैकरा है। ग्रामीण श्याम सुंदर रहदास ने आरोप लगाया है कि पटवारी उसके बकरी की चोरी कर लिया था। बकरी को छिपाकर रखा हुआ था। मामले में कोरबी चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।
श्याम का कहना है कि बकरी दोपहर दो बजे से गायब थी। परिजनोंं व आसपास के लोगों से पूछताछ किया, लेनिक उसकी बकरी नहीं मिली। घटना के दूसरे दिन पटवारी के घर के पास अन्य बकरियों को चराने गया था। बकरी के झुंड की आवाज सुनकर चोरी हुई बकरी मिमयाने लगी। बकरी के मिमियाने की आवाज सुनकर ग्रामीण बकरी को देखने पटवारी के घर के पास गया। दरवाजा खटखटाया। काफी देर के बाद पटवारी ने दरवाजा खोला।
यह भी पढ़ें
पुलिस ने पकड़ा 35 लाख का अवैध धान परिवहन, सात ट्रकों में लोड था 4245 बोरी धान

पटवारी बकरी नहीं होने की बात कही। घर के भीतर जाने से मना कर दिया। बकरी फिर से मिमियाने लगी। खिड़की से झांककर देखा तो ग्रामीण ने बकरी को पहचान लिया। ग्रामीण ने सीढ़ी के नीचे से बड़ी मुश्किल से बकरी को बाहर निकाला। इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी गई। ग्रामीणोंं ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

पेड़ के पीछे छिपे दो भालुओं ने ग्रामीण पर कर दिया हमला, ग्रामीण ने ऐसे बचाई जान
पहले भी हो चुकी है बकरियों व मुर्गियों की चोरी
ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी गांव से कई बकरियों व मुर्गियों की चोरी हो चुकी है। चोरी का आरोप पटवारी पर लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि निलंबित पटवारी का ग्रामीणों की मुर्गियों व बकरियों पर बुरी नजर है। जिला पंचायत सदस्य मरकाम ने चौकी प्रभारी कोरबी से मामले में निलंबित पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Home / Korba / बकरी के मिमियाने की आवाज सुनकर चरवाहा पहुंचा निलंबित पटवारी के घर, चोरी का आरोप लगाते हुए बकरी को घर से निकाला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.