script

कालाबाजारी का खुलासा: खेती नहीं करने वालों ने खरीदा 4 हजार बोरी यूरिया, 19 को नोटिस

locationकोरबाPublished: Aug 31, 2020 10:56:07 am

Submitted by:

Karunakant Chaubey

कृषि विभाग की ओर से बताया गया है कि जिले में यूरिया खरीदने वाले टॉप 20 किसानों की जांच की गई है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि यूरिया का सही उपयोग हुआ है या नहीं। किसानों ने यूरिया लिया है या किसी और ने। इसके लिए कृषि विभाग की टीम ने यूरिया खरीदने वालों 20 किसानों की जांच की है।

कालाबाजारी का खुलासा: खेती नहीं करने वालों ने खरीदा 4 हजार बोरी यूरिया, 19 को नोटिस

कालाबाजारी का खुलासा: खेती नहीं करने वालों ने खरीदा 4 हजार बोरी यूरिया, 19 को नोटिस

कोरबा. जिले में यूरिया की कालाबाजारी का एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। कृषि विभाग की जांच में 19 ऐसे लोगों का पता चला है कि जिनके पास खेती के लिए जमीन नहीं के बराबर है। लेकिन उन्होंने दुकान से 4000 बोरी यूरिया खरीदा है। इसका खुलासा होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। कृषि विभाग ने नोटिस देकर यूरिया के उपयोग की जानकारी किसानों से मांगी है।

कृषि विभाग की ओर से बताया गया है कि जिले में यूरिया खरीदने वाले टॉप 20 किसानों की जांच की गई है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि यूरिया का सही उपयोग हुआ है या नहीं। किसानों ने यूरिया लिया है या किसी और ने। इसके लिए कृषि विभाग की टीम ने यूरिया खरीदने वालों 20 किसानों की जांच की है।

इसमें 19 ऐसे किसान मिले हैं, जिनके पास खेती के लिए जमीन कम है। एक किसान ने तीन बोरी यूरिया खरीदना बताया है, जबकि उसके नाम पर 303 बोरी यूरिया खरीदी दर्ज है। ग्राम कनबेरी का एक किसान भी शामिल है, जिसने 403 बोरी यूरिया खरीदा है। लेकिन उसके पास खेती के लिए बेहद कम जमीन है। इस मामले में सभी को नोटिस देकर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है। जल्द ही इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यूरिया खरीदने वाले टॉप 20 किसान की जांच की गई है। नोटिस देकर जबाव प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

-श्यामजी कुंवर,उप संचालक, कृषि

ट्रेंडिंग वीडियो