scriptजंगल के रास्ते लौट रहे तीन दोस्तों को दो बाइक सवार ने रोका, खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए इस घटना को दिया अंजाम | Three friends returning from the forest looted | Patrika News

जंगल के रास्ते लौट रहे तीन दोस्तों को दो बाइक सवार ने रोका, खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए इस घटना को दिया अंजाम

locationकोरबाPublished: Jul 11, 2019 07:41:02 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

खुद को पुलिस कर्मी बताकर बिंझरी के पास जंगल के रास्ते में युवकों से मारपीट करके दो मोबाइल हैंंडसेट और 50 रुपए की लूट (Loot) करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा है। आरोपी चाकाबुड़ा बांकीमोंगरा के निवासी हैं।

जंगल के रास्ते लौट रहे तीन दोस्तों को दो बाइक सवार ने रोका, खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए इस घटना को दिया अंजाम

जंगल के रास्ते लौट रहे तीन दोस्तों को दो बाइक सवार ने रोका, खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए इस घटना को दिया अंजाम

कोरबा. हरदीबाजार नेवास का रहने वाला रमेश कंवर उम्र 18 साल बुधवार लगभग तीन बजे अपने मामा का लड़का अभिषेक एवं दोस्त राहुल केंवट व दीपक यादव के नानी के घर कोलिहामुड़ा गया था। तीनों बिंझरी जंगल के रास्ते लौट रहे थे। इस बीच सामने तरफ से दो बाइक पर तीन युुवक पहुंचे। तीन युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए रमेश और उसके दोस्तों को जंगल के पास रोक लिया।
रमेश, राहुल और दीपक के साथ युवकों ने मारपीट की। उनसे दो मोबाइल हैंडसेट और 50 रुपए नकद लूटकर फरार हो गए। भागते हुए युवकों की बाइक का नंबर रमेश और उसके दोस्तों ने दिया। घटना से दीपका थाना को अवगत कराया। आरोपियों की बाइक का नंबर भी बताया। पुलिस ने घेराबंदी चालू की। बाइक नंबर से मालिक का पता खोजकर आरोपियों तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें
हर साल 10 करोड़ खर्च, फिर भी अपना शहर इतना गंदा क्यों, रैंकिंग पिछडऩे के बाद भी अधिकारी-ठेकेदारों का ऐसा है हाल

पुलिस ने लूट (Loot) के आरोप में नागेश्वर उर्फ बबलू यादव, विकास उर्फ पीला दाउ पटेल और सूरज उर्फ छोटू पटेल को पकड़ लिया। आरोपी चाकाबुड़ा के निवासी हैं। आरोपियों के कब्ज से पुलिस ने लूट (Loot) के मोबाइल हैंडसेट, पैसे और उपयोग की गई बाइक को जब्त किया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। यहां से जेल भेज दिया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो