बीच सड़क पर रात में पलटा ट्रेलर, सुबह तक दोनों तरफ लग गई वाहनों की लंबी कतार, दोपहर साढ़े 12 बजे तक लगा रहा जाम
Trailer reflex: सड़क किनारे डंप की जा रही मिट्टी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेलर, काफी मशक्कत के बाद खुल सका जाम

कोरबा. उरगा-हाटी मार्ग पर शुक्रवार की रात साढ़े तीन बजे एक ट्रेलर बीच सड़क पर पलट गई। ट्रेलर के बीच सड़क पर पलट जाने की वजह से दोनों तरफ से आवागमन बाधित हो गया। रात तीन बजे से लेकर दोपहर साढ़े 12 बजे तक सड़क पर जाम लगा रहा। काफी मशक्कत के बाद मार्ग खुल सका।
उरगा-हाटी मार्ग पर एक ट्रेलर उरगा की ओर जा रही थी। रात लगभग साढ़े तीन बजे ट्रेलर तौलीपाली के समीप पहुंची ही थी कि सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। दरअसल सड़क के किनारे मिट्टी फिलिंग करने के लिए डंप किया गया था, जो कि बारिश होने से बहकर सड़क पर आ गई थी। ट्रेलर की स्पीड अधिक थी। मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रेलर सड़क के बीचोंबीच पलट गई थी। इस वजह से रात से सड़क पर जाम लग गया। सुबह पांच बजे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
Read More: पिकअप वाहन चालक ने बाइक सवार को मारी ठोकर, महिला का हाथ हुआ फ्रैक्चर, चालक फरार

सुबह इस मार्ग पर छोटे वाहन, स्कूल व यात्री बसें भी जाम में फंस गई। सड़क के नीचे से ले जाने के फेर मेंं कई वाहन भी फंस गए। काफी मशक्कत के बाद वाहनों को बाहर निकाला गया। दोपहर 12 बजे दूसरे ट्रेलर से दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को सीधा कर सड़क किनारे किया गया। तब जाकर सड़क पर जाम हट सका।
अब पाइए अपने शहर ( Korba News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज