इस बीच आकाशीय बिजली उस पेड़ पर गिरी, जिसके नीचे दिलीप और विक्की खड़े थे। इसकी चपेट में आकर दोनों झुलस गए। दिलीप की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि गंभीर हालत में विक्की को लेकर संतोष और बबलू घर पहुंचे। डॉक्टर बुलाकर परिवार के सदस्य विक्की का इलाज घर में करा रहे थे। इस बीच विक्की की सांसे थम गई। परिवार की ओर से घटना की सूचना कटघोरा थाना को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
जिले में आकाशीय बिजली गिरने से इस बारिश में मौत की यह चौथी घटना है। इसके पहले विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत चोटिया के पास आकाशीय बिजली गिरने से मां बेटी की मौत हो गई थी। घटना के समय मां बेटी घर के सामने दरवाजे पर बैठीं थी। इस बीच आकाशीय बिजली गिरी थी।
दामिनी ऐप में काफी जानकारियां दी गई हैं। जैसे बिजली गिरने की स्थिति में हम कैसे करें? बिजली गिरने की स्थिति के बारे में जागरूकता बहुत जरूरी है. दामिनी ऐप के माध्यम इसका पूर्वानुमान लग जाता है और ऐसे में लोगों के पास पर्याप्त समय होता है कि वे सुरक्षित जगह पर चले जाए। यानी सतर्क होकर जानमाल की क्षति से समय रहते बचा जा सकता है।