scriptकोरबा में लॉकडाउन के बाद सशर्त मिली राहत, अब रोजाना सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें | Unlock Korba Guidelines: All shops will open from 9 am to 3 pm | Patrika News

कोरबा में लॉकडाउन के बाद सशर्त मिली राहत, अब रोजाना सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें

locationकोरबाPublished: Aug 06, 2020 09:07:59 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

दो हफ्ते की लॉकडाउन (Lockdown) के बाद प्रशासन ने थोड़ी राहत दी है। शुक्रवार सात अगस्त से नगरीय निकायों में सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी। इस अवधि में कोविड-19 (COVID 19) के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

unlock_korba_news.jpg
कोरबा. दो हफ्ते की लॉकडाउन (Lockdown) के बाद प्रशासन ने थोड़ी राहत दी है। शुक्रवार सात अगस्त से नगरीय निकायों में सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक सभी दुकानें खुलेंगी। इस अवधि में कोविड-19 (COVID 19) के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। प्रशासन के आदेश से नगर निगम कोरबा, पालिका परिषद दीपका, कटघोरा और नगर पंचायत छुरी और पाली के लोगों को राहत मिलेगी।
लॉकडाउन में राहत देने से पहले गुरुवार को कलेक्टर किरण कौशल ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स, सब्जी विक्रेता संघ एवं अन्य व्यापारियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। कारोबार के दौरान दुकानदार तथा ग्राहकों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर खरीदी की अनुमति होगी।
प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने पर प्रशासन दुकानों को बंद करा देगे पर सहमति बनी। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त एस जयवर्धन, अपर कलेक्टर प्रियंका महोबिया सहित अपर आयुक्त अशोक शर्मा भी शामिल हुए। बैठक में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रामसिंह अग्रवाल सहित विभिन्न विक्रेता संघ के लगभग तीस प्रतिनिधि शामिल हुए।

सिनेमाघर, मल्टीपलैक्स रहेंगे बंद
सिनेमाघर, मल्टीपलैक्स, स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद रहेंगे। इसे खोलने पर फैसला नहीं लिया गया है। केन्द्र व प्रदेश सरकार से आदेश होने के बाद ही प्रशासन इसपर अंतिम फैसला लेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो