scriptVaccination of children stopped for two years in SECL Main Hospital | एसईसीएल मेन हॉस्पिटल में बच्चों के टीकाकरण का काम दो साल से बंद | Patrika News

एसईसीएल मेन हॉस्पिटल में बच्चों के टीकाकरण का काम दो साल से बंद

locationकोरबाPublished: Nov 13, 2022 05:24:14 pm

Submitted by:

CHOTELAL YADAV

कोरबा . कोरोना वायरस का प्रकोप भले ही थम गया हो लेकिन स्वास्थ्य विभाग अब भी इस वायरस को लेकर ही ज्यादा गंभीर दिखाई दे रहा है। एसईसीएल अस्पताल में बच्चों को लगने वाला टीका दो साल से बंद है। स्वास्थ्य विभाग इसे दोबारा चालू करने के लिए पहल नहीं कर रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है। उन्हें जिला अस्पताल या अन्य निजी अस्पतालों का रूख करना पड़ रहा है।

एसईसीएल मेन हॉस्पिटल में बच्चों के टीकाकरण का काम दो साल से बंद
एसईसीएल मेन हॉस्पिटल में बच्चों के टीकाकरण का काम दो साल से बंद
बीमारियों से बच्चों की सुरक्षा और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जन्म के बाद से ही समय-समय पर टीका लगवाना अनिवार्य होता है। यह टीका जन्म के साथ ही १६ वर्ष की आयु तक के बच्चों को लगाया जाता है। इसे शासन की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है। इससे शिशुओं को गलघोंटू, डिप्थीरिया, टायफाइड, हेपेटाइटिस बी, सी, हैजा, चेचक, पोलियो आदि गंभीर बीमारिायों से बचाया जा सके, लेकिन शहर के मुड़ापार बाजार स्थित एसईसीएल मेन हॉस्पिटल में कोरोना महामारी के बाद से टीकाकरण बंद हो गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.