पांच साल में नो रोड, नो बिजली... ग्रामीण बोले- इस बार नो वोट, कोई भी पार्टी के नेता गांव में न आएं
कोरबाPublished: Oct 12, 2023 02:49:59 pm
CG News : पहाड़ी कोरवा आदिवासी गांव में न तो रोड बनी, न ही पांच साल में बिजली पहुंची। ग्रामीण बोले इस बार वे किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे।
कोरबा। CG News : पहाड़ी कोरवा आदिवासी गांव में न तो रोड बनी, न ही पांच साल में बिजली पहुंची। ग्रामीण बोले इस बार वे किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को वोट नहीं देंगे। गांव के बाहर पेड़ों में चुनाव के बहिष्कार का बैनर-पोस्टर लगा दिया गया है। साथ ही राजनीतिक पार्टियों से कह दिया है कि कृपया वोट मांगने मत आइए। कोरबा विकासखंड और रामपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत केराकछार के आश्रित कई ग्राम सरईडीह और बगहरीडांड समेत चार छोटे गांव दुरस्थ अंचल में बसे हुए हैं। इन गांव तक न तो रोड पहुंची है न ही बिजली पहुंची है।